दिल्ली: भाजपा ने शराब नीति पर जारी किया स्टिंग वीडियो, केजरीवाल और सिसोदिया पर लगाए आरोप
दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार का मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इस बीच अब भाजपा ने शराब नीति से जुड़े एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने कहा कि लोग शराब की दलाली में पैसा केजरीवाल और सिसोदिया को देने जाते थे।
भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया स्टिंग का वीडियो
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्टिंग का वीडियो जारी किया और AAP पर गंभीर आरोप लगाए। पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। आज हम जो दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है।"
यहां देखें स्टिंग का वीडियो
कुलविंदर मारवाह ने किया भ्रष्टाचार का पर्दाफाश- पात्रा
वीडियो दिखाते हुए पात्रा ने दावा किया कि स्टिंग में शराब कारोबारी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं जो पूरे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रहे हैं। सनी मारवाह शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी है और उसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रहा है। पात्रा ने आरोप लगाया कि लोग दलाली देने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया के पास जाते थे। स्टिंग में दिख रहा व्यक्ति ही सीधे मनीष सिसोदिया को पैसा पहुंचाता था।
केजरीवाल और सिसोदिया की जेब में गया 80 प्रतिशत मुनाफा- पात्रा
पात्रा ने कहा, "नई शराब नीति से मची लूट का आज खुलासा हुआ है। पहली बात यह है कि 80 प्रतिशत का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर सिसोदिया और केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।" उन्होंने कहा, "सिसोदिया और केजरीवाल ने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद शराब ठेकेदारों को जनता को लूटने की खुली छूट दे दी। इसी तरह ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुलाकर ठेके दिए गए।"
"सिसोदिया और केजरीवाल तक ब्लैक मनी के रूप में पहुंचाया गया पैसा"
पात्रा ने कहा, "पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में बदलकर सिसोदिया और केजरीवाल तक पैसा पहुंचाया जाता था। इस वीडियो में कुलविंदर मारवाह ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार करने की नीति की पूरा खुलासा कर दिया है।"
सिसोदिया के पास नहीं रहा बचने का कोई रास्ता- पात्रा
पात्रा ने कहा, "अगर वो शराब की बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त दे रहे थे, तो भी मुनाफा कमा रहे थे। सोचिए वो जनता को कैसे लूट रहे थे। यह ओपन एंड शट केस है। मारवाह खुद इन बातों को स्वीकार कर रहे हैं। अब सिसोदिया के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है।" उन्होंने कहा, "इस स्टिंग में एक रुपये में 80 पैसे लाभ की बात हो रही है। कुलविंदर ने 253 करोड़ देने की बात कही है।"
केजरीवाल ने बर्बाद किया जनता का पैसा- गुप्ता
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "शराब नीति में हुआ हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। केजरीवाल ने नई शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है।" मनोज तिवारी ने कहा, "केजरीवाल सरकार से जितने सवाल हम करते थे, उन सभी के जवाब स्टिंग ऑपरेशन ने दे दिया है। यह भी स्पष्ट हो गया कि जो राजस्व दिल्ली सरकार को आता था वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था।"
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है जिसके कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ। सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना कोविड महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।
CBI ने सिसोदिया सहित 15 के खिलाफ दर्ज की FIR
नई शराब नीति में अनियमितता के मामले में CBI ने सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और 19 अगस्त को सिसोदिया के घर छापा मारा था। इसके बाद उनके बैंक लॉकर की भी जांच की थी, लेकिन कुछ खास नहीं मिला।