दिल्ली: रोहिणी में मां की हत्या करने के तीन दिन बाद आरोपी बेटे ने की खुदकुशी
क्या है खबर?
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
यहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या की और फिर कुछ दिन बाद रविवार को खुद भी आत्महत्या कर ली।
घर से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो उसे दो शव मिले जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
घटना
77 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
मां की हत्या करने के कुछ दिनों बाद 25 वर्षीय युवक क्षितिज ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मां का नाम मिथिलेश था, जो विधवा थीं।
घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने रात करीब 8 बजे बुध विहार थाने में फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला और युवक के शव के साथ 77 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जानकारी
बाथरूम में मिला मां का शव
पुलिस ने बताया कि युवक के शव के चारों ओर खून लगा था, वहीं मां का शव बाथरूम में पड़ा मिला जो बुरी तरह सड़ चुका था और उससे बदबू आ रही थी।
बयान
सुसाइड नोट में युवक ने मां की हत्या को स्वीकारा
पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा, "हमें घटनास्थल से क्षितिज द्वारा लिखा गया करीब 77 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में क्षितिज ने स्वीकार किया है कि उसने गुरुवार को अपनी मां की हत्या की थी। इसके बाद चाकू से खुद को भी मार लिया।"
पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
कारण
कुछ समय से डिप्रेशन में था मृतक
मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक ने नोट में लिखा कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में था और अपना जीवन खत्म करना चाहता था क्योंकि वह बेरोजगार था।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। वहीं परिवार के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।