दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिया तीन सूत्रीय फार्मूला
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में इजाफा होने लगा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों के सहयोग से दिल्ली के प्रदूषण को कम करना है ताकि सभी की सेहत ठीक रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को तीन सूत्रीय फार्मूले देकर पालन करने की अपील की।
नासा की तस्वीरों में दिख रहा प्रदूषण- केजरीवाल
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "पिछले एक महीने से दिल्ली का वायु प्रदूषण सुरक्षित सीमा में है। हर रोज मैं ट्वीट कर रहा हूं, लेकिन पिछले तीन से चार दिन से प्रदूषण बढ़ा है क्योंकि आस-पास के राज्यों के किसान ने पराली जलाना शुरू कर दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "नासा की भी फोटो आ रही है। दिल्ली के लोग हमारे साथ हैं। दो करोड़ लोगों ने मिलर 25 प्रतिशत से अधिक प्रदूषण को कम किया है।"
"18 अक्टूबर से चलाया जाएगा 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से दिल्ली में अब प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में हमें कुछ और कदम उठाने होंगे। लोगों को सप्ताह में कम से कम एक दिन अपनी गाड़ी का उपयोग बंद करना होगा।" उन्होंने कहा, "18 अक्टूबर से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान फिर शुरू किया जाएगा। इससे तेल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इसका पालन आज से ही शुरू कर दें।"
सामूहिक प्रयास से बचाए जा सकते हैं 250 करोड़ रुपये सालाना- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "अध्ययनों से पता चला है कि 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान से हम सामूहिक रूप से सालाना लगभग 250 करोड़ रुपये बचा सकते हैं और प्रदूषण को 15 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। यह बड़ा कारगर उपाया है।"
केजरीवाल ने की सप्ताह में एक दिन सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मैं आपसे निजी वाहन की जगह सप्ताह में एक दिन सार्वजनिक परिवहन या कारपूल का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं। एक बार से अधिक ऐसा करना ज्यादा अच्छा रहेगा।" उन्होंने कहा, "मैं आपसे वायु प्रदूषण के संबंध में सक्रिय रूप से शिकायत दर्ज करने के लिए ग्रीन दिल्ली ऐप डाउनलोड करने की भी अपील करता हूं। पिछले साल 23,000 से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया था।"
शिकायत के बाद जल्द होगी कार्रवाई- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ग्रीन दिल्ली ऐप प्रदूषण को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है। इसके जरिए मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को कहीं भी प्रदूषण होते देखने, किसी इंडस्ट्री द्वारा प्रदूषण फैलाने, कचरा जलाने और ट्रकों का धुआं देखकर ऐप के जरिए बस शिकायत करनी है। इन पर कार्रवाई करना अधिकारियों का काम है। शिकायत के बाद लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
4 अक्टूबर से लागू हुई 10-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना
बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 4 अक्टूबर से 10-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना लागू की थी। इसमें दिल्ली में पराली जलाने को रोकने के लिए बायो डीकंपोजर का मुफ्त वितरण, धूल विरोधी अभियान, कचरा नहीं जलाना, स्मॉग टावर, पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण के हॉटस्पॉट की 24 घंटे निगरानी, हरित व्यवस्था, इको-वेस्ट पार्क बनाना, ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च करना और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष प्रयास करना शामिल हैं।