कौन हैं 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली रेहना शाहजहां?
केरल के कोट्टयम की रहने वाली रेहना शाहजहां ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे जानकर सभी हैरान हैं। पढ़ाई के नाम से ज्यादातर लोग दूर भागते हैं, लेकिन रेहना को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पढ़ाई के ही कारण मिला है। उन्होंने सिर्फ 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल करके भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। इस अनोखे रिकॉर्ड का औसत निकाला जाए तो रेहना ने हर एक घंटे में तीन से ज्यादा सर्टिफिकेट अपने नाम किए।
रेहना ने एक दिन में कैसे बनाया रिकॉर्ड?
रेहना ने बताया कि उन्होंने सभी कोर्स ऑनलाइन किए हैं जिसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए रेहना सुबह 8 बजे अपने लैपटॉप के सामने बैठीं और रात 11 बजे तक उन्होंने 66 सर्टिफिकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्हें लगा कि वह विश्व रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगी, लेकिन इसके बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट देना शुरू किया और 12 बजे के पहले-पहले वे 81 सर्टिफिकेट प्राप्त करने में सफल हो गईं।
रेहना को बहन से मिली थी प्रेरणा
रेहना बताती हैं कि जब उनकी बहन दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही थीं, तब उन्होंने एक केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने का सपना देखा था। इसके लिए रेहना ने जामिया मिलिया इस्लामिया के मास्टर ऑफ कॉमर्स (MCom) कोर्स में प्रवेश की तैयारी की, लेकिन उन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिल सकी और वह केवल 0.5 अंक से पिछे रह गईं। इसके बाद वह काफी निराश हुईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
एक साथ दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर चुकी हैं रेहना
25 साल की रेहना ने इस असफलता के बाद डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के माध्यम से दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एक साथ करने का फैसला किया। सामाजिक कार्य में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने के अलावा उन्होंने मार्गदर्शन और परामर्श पाठ्यक्रम डिप्लोमा में भी एडमिशन लिया। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने दिल्ली में 'महिला घोषणापत्र' नाम के एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के साथ काम किया। यह संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है।
जामिया से MBA की पढ़ाई भी कर चुकी हैं रेहना
वह बताती हैं कि इन दो कोर्स की पढ़ाई के बाद वह मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहती थीं। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) की तैयारी के बाद रेहना ने यह परीक्षा भी पास कर ली और उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) किया। बता दें कि कि एक दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट का पिछला विश्व रिकॉर्ड 75 का था और यह भी उन्हीं के नाम था।
पिता की तबीयत खराब होने के कारण रेहना ने छोड़ दी दुबई की शानदार नौकरी
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाली रेहना कहती हैं कि उनके 81 सर्टिफिकेट में से ज्यादातर सर्टिफिकेट डिजिटल मार्केटिंग और वित्त के थे। रेहना ने हाल ही में दुबई में एक मैनेजमेंट प्रोफेशनल के तौर पर अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि उनके पिता की ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई है। रेहाना के परिवार में उनके पिता, मां, बहन और पति इब्राहिम रियाज हैं जो कि एक IT इंजीनियर हैं।