
कोरोना वायरस: भारत में रविवार को आए रिकॉर्ड उछाल में इन राज्यों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
क्या है खबर?
रविवार को भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को कोरोना के 4,213 नए मामले सामने आए और 97 लोगों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67,152 हो गई है जिनमें से 2,206 की मौत हुई है।
रविवार को सामने आए रिकॉर्ड नए मामलों के लिए कौन से राज्य जिम्मेदार रहे, आइए आपको बताते हैं।
महाराष्ट्र
नए मामलों में 46 प्रतिशत महाराष्ट्र से
रविवार को भारत में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में से सबसे अधिक महाराष्ट्र से हैं। राज्य में रविवार को 1,943 नए मामले सामने आए जो देश में सामने आए नए मामलों के 46 प्रतिशत हैं।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,171 हो गई है और वह सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में पिछले दो दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिससे मौत का आंकड़ा 832 पर पहुंच गया है।
अन्य राज्य
महाराष्ट्र के बाद इन राज्यों से सामने आए सबसे अधिक नए मामले
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु से सबसे अधिक 669 अधिक मामले सामने आए और राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 7,204 हो गई है।
इसके अलावा गुजरात से 397 और दिल्ली से 381 नए मामले सामने आए।
ये चारों राज्य मिलाकर 80 प्रतिशत से अधिक नए मामलों के लिए जिम्मेदार रहे। इन राज्यों की बड़ी हिस्सेदारी का ये ट्रेंड पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है और रविवार इससे कुछ अलग नहीं रहा।
चिंता का कारण
ओडिशा में प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ मामलों में बड़ा उछाल
अन्य राज्यों की बात करें तो ओडिशा चिंता का कारण बनकर उभर रहा है। अभी तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने में कामयाब रहे ओडिशा में यूं तो केवल 377 मामले सामने आए हैं, लेकिन रविवार को राज्य में नए मामलों की संख्या में बड़ा उछाल आया।
शनिवार को राज्य में मात्र सात नए मामले सामने आए थे, लेकिन रविवार को ये आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया। लगभग सभी नए मामले वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और उनके संपर्कों के हैं।
बिहार
बिहार में भी नए मामलों में उछाल
बिहार में भी रविवार को नए मामलों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला और 85 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमणों की संख्या 696 हो गई है और अब तक छह लोगों की मौत हुई है। छठवीं मौत रविवार को हुई।
ओडिशा की तरह बिहार में भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं और इन प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
जानकारी
अन्य राज्यों का ऐसा रहा हाल
बड़ी संख्या में नए मामलों वाले अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 157, पश्चिम बंगाल में 153, राजस्थान में 106 और उत्तर प्रदेश में 94 मामले सामने आए। वहीं पंजाब में 61 और आंध्र प्रदेश में 50 नए मामले सामने आए।