कोरोना वायरस: नीति आयोग के डायरेक्टर स्तर के अधिकारी को हुआ संक्रमण, बिल्डिंग सील
देश कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी के बाद अब यह वायरस सरकारी विभागों को अपनी चपेट में ले रहा है। गत दिनो राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद अब यह वायरस नीति आयोग तक पहुंच गया है। मंगलवार को आयोग के डायरेक्टर स्तर के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद आयोग की बिल्डिंग को दो दिन के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
सैनिटाइजेशन के लिए किया बिल्डिंग को सील
नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार बताया कि आयोग एक अधिकारी की गत दिनों से तबीयत खराब थी। सोमवार को उसकी जांच कराई तो उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई। इससे आयोग के अधिकारी और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है और संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है।
शुरू हुई अधिकारी के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया
उप सचिव अजीत कुमार ने बताया कि संक्रमित अधिकारी के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा आयोग कार्यालय में अधिकारी के संपर्क में आए अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इसके बाद उन सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिनों में सैनिटाइजेशन के अलावा बिल्डिंग में अन्य बकाया कार्यों को भी पूरा कराया जाएगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से किए जाएंगे अन्य विभागीय कार्य
उप सचिव अजीत कुमार ने बताया कि दो दिनों तक ऑफिस के बंद होने के कारण अब अधिकारी और कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके अलावा आयोग के अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सरकार को आर्थिक मामलों में मदद करेंगे।
इन विभागों तक भी पहुंच चुका है संक्रमण
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद शीर्ष कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया था। इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के OSD कार्यालय के गार्ड के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद संबंधित OSD को क्वारंटाइन किया गया था। इसी तरह उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन किया जा रहा है।
राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय भी पहुंच चुका है वायरस
बता दें कि गत गत 21 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले सफाईकर्मी की रिश्तेदार और लोकसभा सचिवालय में हाउस कीपिंग का काम करने वाले कर्मचारी के भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थीं। उनका इलाज जारी है।
देश और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमण के 29,435 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 934 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह वर्तमान में 21,632 सक्रिय मामले हैं और 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,,534 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,108 पहुंच गई है और अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।