महाराष्ट्र: कोरोना वायरस संक्रमित होने के संदेह में लोगों ने की युवक की पिटाई, हुई मौत
देश में लगातार बढ़ कोरोना संक्रमण के प्रसार ने लोगों के दिलों में इस कदर भय पैदा कर दिया है कि वह अब हर किसी को संदेह की नजरों से देखने लगे हैं। इसी संदेह के चलते कई जगह मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। अब महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में, जहां कोरोना संक्रमित होने के संदेह में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई।
खांसने के बाद लोगों ने किया युवक पर हमला
खडकपाड़ा थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक युवक गणेश गुप्ता (34) है और वह बुधवार सुबह लॉकडाउन में घर का जरूरी सामान लेने के लिए निकला था। रास्ते में पुलिस को देखकर वह दूसरे रास्ते से जा रहा था। इस दौरान उसने जोर से खांस दिया। इसको देखकर वहां खड़े लोगों को उसके कोरोना संक्रमित होने का शक हो गया। उन्होंने उससे मारपीट कर दी। इस दौरान युवक खुले गटर टैंक में गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने दुर्घटना में दर्ज किया मामला
थानाप्रभारी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गटर ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। ऐसे में प्रथम दृष्टया इसे हादसा मानते हुए दुर्घटना में मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित होने के शक में लोगों द्वारा हमला करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गत 20 मार्च को भी कोल्हापुर में बीच सड़क पर छींकने को लेकर लोगों ने बाइक सवार की धुनाई कर दी थी। इसी तरह गत 28 मार्च के उत्तर प्रदेश के संभल में दिल्ली से लौटे युवक को कोरोना संक्रमित मानकर लोगों ने हमला कर दिया था। उस दौरान उसके पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया था।
पालघर में हुई थी मॉब लिंचिंग
बता दें कि गत सप्ताह महाराष्ट्र के पालघर में ग्रामीणों ने लुटेरे होने के शक में दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। चौंकाने वाली बात यह थी कि ग्रामीणों ने वारदात को पुलिस के सामने अंजाम दिया था।
यह है देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,648 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह देश में वर्तमान में 17,610 लोगों का इलाज चल रहा है और 4,748 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।