कोरोना वायरस: भारत में मौत का आकंड़ा 1,000 पार, CRPF के भी कई जवान संक्रमित
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार सुबह तक देश में संक्रमितों की संख्या 31,332 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 1,007 हो गई है। दिल्ली में भी इसका तेजी से प्रसार हो रहा है। इस वायरस ने दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 31वीं बटालियन पर भी अपना शिकंजा कस लिया है। यहां अब तक 47 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
देश में गत 24 घंटे में हुई 73 संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 73 नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 1,007 हो गई है। इसी तरह 1,897 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 31,332 हो गई है। एक दिन में इतनी संख्या में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 7,696 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में ठीक होने की दर 24.56% हो गई है।
महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 9,318 पहुंच गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 729 नए मामले सामने आए और इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई।
मंगलवार को 12 CRPF जवानों में हुई संक्रमण की पुष्टि
CRPF अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बटालियन के 12 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 47 पहुंच गई है। मंगलवार को 55 वर्षीय इकराम हुसैन सब इंस्पेक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी पूरी निगरानी की, लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया। सब इंस्पेक्टर के पांच दिन पहले ही संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था।
कोरोना ने CRPF बटालियन में ऐसे दी थी दस्तक
CRPF अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार कैंप में गत 21 अप्रैल को एक नर्सिंग असिस्टेंट के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसके संपर्क में आए अन्य जवानों की जांच कराई तो 24 अप्रैल को 9 और जवानों में संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसी तरह 25 अप्रैल को 15 जवान और 28 अप्रैल को 12 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में बटालियन में संक्रमितों की कुल संख्या 47 पहुंच गई है।
पूरी बटालियन को किया क्वारंटाइन
सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए 1,000 अधिकारी और जवानों की पूरी बटालियन को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारी और जवानों की सेहत पर नजर रखते हुए जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।
सब इंस्पेक्टर ने खुद अस्पताल पहुंचकर कराई थी जांच
CRPF अधिकारियों की माने तो असम निवासी 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर ने पांच दिन पहले आरके पुरम स्थित DG स्टाफ कैंप अस्पताल में खुद जाकर बोला था, "डॉक्टर साहब, मुझे बुखार है, खांसी है और नाक बह रही है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जल्द चेक कर लो, कोरोना तो नहीं हो गया है।" डॉक्टरों ने उनका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा। रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद अस्पताल को बंद कर जवानों को क्वारंटाइन किया था।
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया सब इंस्पेक्टर की मौत पर दुख
दिल्ली में यह है संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 206 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,314 हो गई है। इनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में 29 लोगों की उम्र 60 साल से अधिक, 15 लोगों की उम्र 50-59 तथा 10 मृतकों की उम्र 50 साल से कम थी। दिल्ली में पहले 1,000 मामले 42 दिनों में सामने आए थे, लेकिन उसके बाद महज 8 दिनों में यह संख्या 2,000 से 3,000 पहुंच गई।