कई बैंकों में चल रही है भर्ती, जानिए कौन और कैसे करना है आवेदन
हर साल लाखों की संख्या में लोग बैंक में भर्ती होने के लिए आवेदन करते हैं और बैंक द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होते हैं। नया साल शुरू हो गया है और इसी के साथ कई बैंकों ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी बैंक भर्ती 2020 के लिए तैयारी कर रहे थे तो आपको लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। हमने इस लेख में जनवरी में चल रही बैंक भर्ती के बारे में बताया है।
SBI क्लर्क के लिए करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 8,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी, 2020 है। इसके लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च, 2020 में किया जाएगा और प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए स्नातक वाले और अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
IBPS में इन पदों पर निकली भर्ती
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने एनालिटिकल प्रोग्रामर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 24 जनवरी, 2020 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए BE/BTech/MCA और HR में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा।
इस बैंक में निकली असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
तमिलनाडु कोऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 फरवरी, 2020 है। इसके लिए लिखित परीक्षा 01 मार्च, 2020 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार देना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले के पास कोई डिग्री होनी चाहिए और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
SBI SCO के लिए करें आवेदन
SBI ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (SCO) के लिए 100 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी, 2020 तक चलेगी और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 08 मार्च, 2020 को होगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 21 फरवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे। इसके लिए MBA/PGDM, BTech/MTech, लॉ में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
इंडियन बैंक में निकली इस भर्ती के लिए करें आवेदन
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 300 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2020 तक चलेगी। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 08 मार्च, 2020 को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवार की आयु 20-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।