Page Loader
UPSC की तैयारी कॉलेज के साथ कर रहे हैं तो अपनाएं ये टिप्स, जल्दी मिलेगी सफलता
कॉलेज के साथ UPSC की तैयारी (तस्वीरः अंस्फ्लैश)

UPSC की तैयारी कॉलेज के साथ कर रहे हैं तो अपनाएं ये टिप्स, जल्दी मिलेगी सफलता

लेखन राशि
Mar 16, 2023
11:46 am

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है। लाखों उम्मीदवारों में से कुछ ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। UPSC की तैयारी लंबा समय मांगती है, ऐसे में कॉलेज से ही तैयारी करना बेहतर रहता है। कॉलेज में आधार मजबूत होने से परीक्षा में सफलता की संभावना ज्यादा रहती है। आइए जानते हैं कॉलेज के साथ UPSC की तैयारी कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें।

NCERT

NCERT की पुस्तकें पढ़कर खत्म करें

UPSC परीक्षा के अधिकांश टॉपर्स उम्मीदवारों को NCERT किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं। NCERT किताबें परीक्षा के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम को समझने के लिए मूल आधार प्रदान करती हैं। अगर आप कॉलेज में हैं तो अभी से ही NCERT किताबें पढ़ना शुरू कर दें। आपको 6वीं से 12वीं तक की किताबें पढ़ना होंगी। प्रमुख तौर पर इतिहास, विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और भूगोल की किताबें कॉलेज के समय में ही पढ़कर खत्म कर लें। उनका बार-बार रिवीजन करें।

करेंट अफेयर्स

प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत विकसित करें

UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए आपको करेंट अफेयर्स की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए कॉलेज के दौरान नियमित तौर पर अखबार पढ़ने की आदत डालें। उम्मीदवारों को द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंटर्ड और जनसत्ता अखबार पढ़ने की सलाह दी जाती है। अखबार पढ़ने से उत्तर लेखन के लिए भी आपकी समझ विकसित होगी। BBC न्यूज और DD न्यूज का बुलेटिन देखें। अखबार के अलावा योजना और कुरुक्षेत्र जैसी करेंट अफेयर्स मैग्जीन भी पढ़ सकते हैं।

वैकल्पिक विषय

कॉलेज के दौरान ही चुन लें वैकल्पिक विषय

कॉलेज के साथ UPSC की तैयारी के दौरान आप पाठ्यक्रम तो अच्छे से समझ ही चुके होंगे। अब अगला महत्वपूर्ण कदम है वैकल्पिक विषय का चुनाव करना। UPSC की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय से आपकी सफलता तय होती है। उम्मीदवार अपनी रुचि, पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री की उपलब्धता के आधार पर वैकल्पिक विषय का चुनाव कर लें। कॉलेज के दौरान ही वैकल्पिक विषय को पढ़कर खत्म कर लें, ताकि पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर सकें।

लेखन

उत्तर लेखन पर पकड़ मजबूत करें

UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न आते हैं और इनके अंक मुख्य परिणाम में नहीं जोड़े जाते, इसलिए मुख्य परीक्षा के अंक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं। अगर आपको मुख्य परीक्षा पहले प्रयास में पास करनी है तो कॉलेज में ही उत्तर लेखन का अभ्यास शुरू कर दें। प्रतिदिन कम से कम एक उत्तर लिखने का प्रयास करें। धीरे-धीरे उत्तरों की संख्या बढ़ाते जाएं। पहले उत्तर लिखने में कठिनाई होगी, लेकिन बाद में सब आसान लगेगा।

तैयारी

खुद को तैयार करें, अनुशासित बनें

कॉलेज के दौरान खुद को अनुशासित बनाएं और धैर्य रखना सीखें। UPSC की परीक्षा में सफलता निश्चित नहीं हैं, आप पहले प्रयास में भी सफल हो सकते हैं या फिर पांचवें प्रयास तक भी परीक्षा पास न कर पाएं। सफलता और असफलताओं के लिए खुद को तैयार करें। कॉलेज के दौरान अपने आप को शांत बनाएं। प्रतिदिन ध्यान करें। मोटिवेशनल किताबें पढ़ें। ये छोटी-छोटी बातें आपको परीक्षा की तैयारी के लिए मजबूत बनाएंगी और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करेंगी।