
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें?
क्या है खबर?
अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के सामान्य अध्ययन (GS) के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आपका करंट अफेयर्स का ज्ञान अच्छा हो।
विशेष रूप से निबंध लेखन के पेपर में आप अपनी जागरूकता को दिखाने के लिए करंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी लिख सकते हैं।
आइए अब जानते हैं कि GS की तैयारी कैसे की जाए ताकि आप परीक्षा में बेहतर अंक ला सकें।
करंट अफेयर्स
UPSC के लिए करंट अफेयर्स का ज्ञान होना जरूरी
UPSC में प्रारंभिक के साथ-साथ मुख्य परीक्षा में करंट अफेयर्स का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
GS पेपर-1 में भारतीय समाज के टॉपिक के लिए अधिकांश प्रश्नों को आपके उत्तरों को प्रमाणित करने के लिए करंट अफेयर्स की आवश्यकता होती है।
GS पेपर-2 और पेपर-3 के संपूर्ण प्रश्न करेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं।
इसके अलावा GS पेपर- 4 (नैतिकता) के मामले में बेहतर उदाहरण देने और उत्तरों को तर्कपूर्ण बनाने के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्यकता होती है।
स्रोत
करंट अफेयर्स की तैयारी के ये हैं मुख्य स्रोत
करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए बेहतर होगा कि आप इसे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक भागों में बांट कर पढ़ाई करें।
जब आप सुबह उठते हैं तो एक अखबार जरूर पढ़ें।
इसके बाद हर सप्ताह में राज्यसभा टीवी की डिबेट सुनें और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की वेबसाइट पर जरूर देखें।
फिर महीने के अंत में चुनिंदा मंत्रालयों की वेबसाइटों पर जाएं और इसके अलावा योजना या कुरुक्षेत्र मैगजीन के साथ-साथ नीति आयोग जैसे थिंक टैंक की रिपोर्ट पढ़ें।
तैयारी
UPSC करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें?
UPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को करेंट अफेयर्स के लिए नोट्स तैयार करने चाहिए ताकि परीक्षा के दौरान रिवीजन करने में आपको आसानी हो।
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों पर जबरदस्त दबाव होगा, इसलिए मेमोरी ब्लैकआउट से बचने के लिए करंट अफेयर्स को कम से कम तीन-चार बार पढ़ना चाहिए।
इसके साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन का अभ्यास करने के लिए पिछले एक वर्ष में विषय-वार घटनाक्रम लिखकर तैयार कर लें।
किताब
करेंट अफेंयर्स की तैयारी के लिए टॉपिक्स से जुड़ी किताबों को पढ़ें
भारतीय समाज: वैश्वीकरण, जनसंख्या, महिलाओं के मुद्दे, भूगोल, संसाधनों और उद्योगों का वितरण।
भारतीय राजनीति: सभी विषयों को आप अपनी इच्छानुसार विभाजित कर सकते हैं, सामाजिक न्याय, गैर सरकारी संगठन (NGO), शासन।
भारतीय अर्थव्यवस्था: बजट, बुनियादी ढांचे, कृषि, निवेश मॉडल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और आंतरिक सुरक्षा पर केंद्रित है।
अंतर्राष्ट्रीय मामले: केस स्टडीज, नैतिकता उदाहरण, और सार्वजनिक अतिरिक्त नैतिकता।
टिप्स
करंट अफेयर्स की तैयारी के दौरान ये टिप्स भी आएंगी काम
करंट अफेयर्स की तैयारी करते समय उम्मीदवार को UPSC सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस ध्यान में रखना चाहिए। तैयारी के दौरान कोशिश करें कि आप जो भी पढ़ रहे हैं उसका इस्तेमाल आप पेपर के दौरान कर पाएं।
नोट्स बनाते समय कीवर्ड का ध्यान रखें ताकि वह शब्द सामने आते ही आपको उस टॉपिक के बारे में सब कुछ याद आ जाए। ऐसा करने से रिवीजन की प्रक्रिया में आपका काफी समय बचेगा।