
IAS सर्जना यादव ने बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़कर की तैयारी
क्या है खबर?
हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन सफलता का प्रतिशत बहुत कम रहता है।
इनमें से ज्यादातर ऐसे उम्म्मीदवार होते हैं, जो कोचिंग पर लाखों रुपये खर्च देते हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती।
ऐसे उम्मीदवारों के लिए IAS सर्जना यादव की कहानी प्रेरणादायक है, जिन्होंने बिना कोचिंग लिए ही यह मुश्किल परीक्षा पास कर ली।
तैयारी
सर्जना ने TRAI की नौकरी छोड़कर की UPSC की तैयारी
सर्जना ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी।
ग्रेजुएशन के बाद वह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) में रिसर्च अधिकारी के तौर पर काम करने लगीं।
अपनी नौकरी के साथ-साथ सर्जना ने UPSC परीक्षा की तैयारी की, लेकिन पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली।
इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 2018 में अपनी नौकरी छोड़कर UPSC परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।
सफलता
सेल्फ स्टडी पर किया भरोसा, UPSC में हासिल की 126वीं रैंक
सर्जना बताती हैं कि नौकरी के साथ किए गए प्रयास में वह अपना पूरा ध्यान नहीं दे पा रही थी।
इस कारण उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और पूरी तरह से UPSC परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। इसके लिए उन्होंने कोचिंग ज्वाइन नहीं की और सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया।
सेल्फ स्टडी के जरिए उन्होंने 2019 में 126वीं रैंक हासिल कर अपना IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।
कोचिंग
UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग कितनी जरूरी?
एक इंटरव्यू में सर्जना ने कहा कि यह उम्मीदवार की इच्छा पर निर्भर करता है कि उसे कोचिंग का सहारा लेना चाहिए या नहीं।
उन्होंने कहा कि अगर आपके पास संपूर्ण अध्ययन सामग्री है और UPSC के लिए आपकी रणनीति बेहतर है तो आप सेल्फ स्टडी पर भरोसा करके भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं अगर व्यक्ति को लगता है कि वह कक्षा के माहौल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा तो उसे कोचिंग ज्वाइन कर लेनी चाहिए।
किताब
सीमित किताबों से करें पढ़ाई
UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों से सर्जना ने सुझाव दिया कि वे अधिक किताबें पढ़ने की जगह सीमित किताबें पढ़ें। उनका कहना है कि उम्मीदवार को उन किताबों को बार-बार पढ़ते रहना चाहिए।
सर्जना का कहना है कि गूगल पर विषयों की जानकारी, वीडियो और ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिससे उम्मीदवार के मन में एक भी डाउट नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय के लिए एक अच्छी किताब का चयन करें और उसे अच्छी तरह से पढ़े।
सलाह
मॉक टेस्ट पर रखें फोकस
सर्जना कहती हैं कि कई उम्मीदवार सभी विषय के नोट्स बनाने में ज्यादा समय बर्बाद करते हैं, जबकि यह जरूरी नहीं है। हालांकि IAS उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी होता है।
इसके अलावा उन्होंने उम्मीदवारों को रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालने का सुझाव दिया और कहा कि वे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं, जहां पर करेंट अफेयर्स की पूरी जानकारी मिलती हैं।