Page Loader
इस एक्ट्रेस ने बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनी IPS अधिकारी
सिमाला प्रसाद ने बिना कोचिंग किए पास की UPSC परीक्षा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@Simala Prasad)

इस एक्ट्रेस ने बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनी IPS अधिकारी

लेखन तौसीफ
Oct 23, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करना आसान नहीं है। कई लोग सालों-साल मेहनत करते हैं फिर भी सफल नहीं हो पाते। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी कोचिंग संस्थान से मदद लिए बिना इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं। इन्हीं में से एक नाम सिमाला प्रसाद का भी है जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर और नौकरी के साथ-साथ बिना कोचिंग किए यह परीक्षा पास कर ली।

IPS सिमाला

कौन हैं IPS सिमाला प्रसाद?

IPS सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर, 1980 को मध्‍य प्रदेश के भोपाल में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल से पूरी की। सिमाला ने स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस नामक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की। इसके बाद उन्‍होंने भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।

फिल्म

फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं सिमाला

सिमाला को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का बेहद शौक था। सिमाला फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और उन्होंने फिल्म 'अलिफ' से फिल्मों में डेब्यू किया। यह फिल्म नवंबर, 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने 2019 में आई फिल्म 'नक्काश' में एक पत्रकार को किरदार निभाया था।

DSP

IPS बनने से पहले मध्य में DSP के पद पर तैनात थीं सिमाला

अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPSC) की PCS परीक्षा दी और उसमें सफलता हासिल की। यह परीक्षा पास करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के तौर पर हुई थी। अपनी इस नौकरी के साथ-साथ सिमाला ने UPSC की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली और IPS भी बन गईं।

जानकारी

सांसद और IAS अधिकारी रह चुके हैं सिमाला के पिता

बता दें कि सिमाला के पिता डॉ भागीरथ प्रसाद पूर्व IPS और सांसद रहे चुके हैं। वहीं उनकी मां मेहरून्निसा परवेज जानी-मानी साहित्यकार हैं और उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका हैं। सिमाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाएंगी, लेकिन घर के माहौल ने उनके भीतर ये चाहत जगाई और वह देश सेवा के लिए इस परीक्षा की तैयारी में लग गईं।

जानकारी

नक्सली क्षेत्र में अपने बेखौफ अंदाज के लिये जानी जाती हैं सिमाला

बता दें कि 2010 बैच की IPS अधिकारी सिमाला नक्सली क्षेत्र में अपने बेखौफ अंदाज में ड्यूटी करने के लिए जानी जाती हैं। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने अलग पहचान बनाई और नक्सल प्रभावित इस इलाके में अपनी धमक बना दी थी। सिमाला फिलहाल मध्य प्रदेश के बैतुल में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर कार्यरत हैं। सिमाला को कविताएं लिखने का भी शौक है और वह सोशल मीडिया पर इन्हें पोस्ट करती रहती हैं।