मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा: 12वीं के छात्र इस तरह करें अंग्रेजी के पेपर की तैयारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 1 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा। 4 मार्च को 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा है। कई छात्र अंग्रेजी से भयभीत होते हैं और अच्छे से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते। इससे उनका रिजल्ट प्रभावित होता है। इस आर्टिकल में हम आपको अंग्रेजी की परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
सबसे पहले जानें अंग्रेजी का पाठ्यक्रम
अंग्रेजी की परीक्षा की तैयारी से पहले पाठ्यक्रम जान लें। अंग्रेजी की परीक्षा में विस्तृत पाठों से कुल 44 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कविता और गद्य से संबंधित लघु और दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। ग्रामर से 10 अंकों के सवाल होंगे, जिसमें प्रीपॉजिशन, वर्ब, कंजक्शन, एक्टिव-पैसिव, टेंस, ट्रांसफोर्मेशन ऑफ सेंटेंस और क्लॉज आदि पूछे जाएंगे। निबंध और लैटर राइटिंग 12 अंक की होगी। अनसीन पैसेज और अनसीन कविता से 14 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ग्रामर पर ध्यान दें
12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र ग्रामर पर विशेष ध्यान दें। टेंस को अच्छी तरह पढें। टेंस में जरा सी गलती से नंबर कट जाते हैं। छात्र भूत, भविष्य और वर्तमान काल के बीच का अंतर समझें। सेंटेंस बनाते समय डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच का ध्यान रखें। एक्टिव-पैसिव टेंस का स्ट्रक्चर अच्छी तरह समझ लें। प्रीपॉजिशन, कंजक्शन का बार-बार अभ्यास करें। परीक्षा में स्पेलिंग्स की गलती न हो, इसलिए बड़ी स्पेलिंग्स को अच्छी तरह याद कर लें।
सैंपल पेपर से करें प्रैक्टिस
अंग्रेजी विषय के लिए पढ़ते समय छात्रों को सैंपल पेपर और पिछले सालों के पेपर हल करने चाहिए। बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट पर हर विषय के सैंपल पेपर जारी किए जाते हैं। आप यहां से पेपर डाउनलोड कर लें। कम से कम 5 सालों के पिछले वर्ष के पेपरों का अध्ययन करें। इनमें कौन से टॉपिक रिपीट हुए, उन्हें कॉपी में लिख लें। हर चैप्टर को पढ़ने के बाद उससे संबंधित सवालों को जरूर हल करें।
निबंध और लेटर राइटिंग को सुधारें
अंग्रेजी की परीक्षा में निबंध और लैटर राइटिंग से 12 अंक के सवाल आएंगे। छात्र इस सेक्शन को अच्छी तरह से तैयार कर लें। निबंध का लिख-लिखकर अभ्यास करें। हर टॉपिक के निबंध के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स याद कर लें। फॉर्मल और इन-फॉर्मल लैटरों का अभ्यास करें। परीक्षा में नोटिस, पोस्टर और एडवर्टाइमेंट भी लिखने को आएंगे। छात्र इन तीनों राइटिंग फॉर्मेट में से किसी भी दो का अच्छे से अभ्यास कर लें।
अनसीन पैसेज हल करें
परीक्षा में अनसीन पैसेज पूछे जाएंगे। अनसीन पैसेज में अच्छे नंबर लाने के लिए बार-बार अभ्यास करें। अनसीन पैसेज को हल करने का अलग तरीका होता है। पैसेज को एक बार पढ़कर सवाल पढ़ें और फिर दोबारा अनसीन पैसेज को पढकर सवाल हल करें।