UPSC की तैयारी करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में चुनें ये विषय, मिलेगी मदद
अगर आप 12वीं के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तैयारी करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में सही विषय का चुनाव जरूरी हो जाता है। वैसे तो बहुत से उम्मीदवार डॉक्टर और इंजीनियर बनकर भी परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन अगर आप 12वीं में हैं तो बेहतर होगा कि ग्रेजुएशन में उन विषयों को चुनें जो परीक्षा में काम आ सकें। छात्र ग्रेजुएशन में विषय चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें।
ग्रेजुएशन के तुरंत बाद देंगे परीक्षा तो चुनें ये विषय
अगर आप ग्रेजुएशन के तुरंत बाद सीधे UPSC की परीक्षा देना चाहते हैं तो आर्ट्स विषय से ग्रेजुएशन करना सबसे बेहतर रहेगा। बैचलर ऑफ आर्ट्स में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, दर्शनशास्त्र, साइकोलॉजी और शारीरिक शिक्षा जैसे विषय शामिल हैं। अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं तो परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिलेगी क्योंकि इसमें पहले से ही UPSC परीक्षा में आने वाले विषयों को पढ़ाया जाता है।
लोक प्रशासन में डिग्री
UPSC की परीक्षा की तैयारी में लोक प्रशासन विषय काफी महत्वपूर्ण है। आप 12वीं के बाद लोक प्रशासन और शासन में डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसमें प्रशासन के सिद्धांत, लोक नीति निर्माण, आपदा प्रबंधन, विकास प्रबंधन, वित्तीय प्रशासन, प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय प्रशासन से संंबंधित चीजें पढ़ाई जाती हैं। लोक प्रशासन सरकारी नीतियों के निर्माण और नियोजन पर आधारित विषय है, इसलिए अधिकतर छात्र UPSC की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में इसे चुनते हैं।
ऑनर्स डिग्री से मिलेगी मदद
छात्र अपने रुचि के विषय में ऑनर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं। ऑनर्स डिग्री में उस विषय का चुनाव करें, जो UPSC में काम आ सकता है। छात्र राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास और दर्शनशास्त्र में ऑनर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स डिग्री भी UPSC की तैयारी में काम आती है। ऑनर्स डिग्री में आप संबंधित विषय के बेसिक से लेकर एडवांस्ड लेवल को पढ़ेंगे, जो वैकल्पिक विषय की तैयारी में काम आएगा।
विकल्प रखना चाहते तो इन विषयों को चुनें
UPSC की परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं। अगर आप UPSC के अलावा करियर विकल्प रखना चाहते हैं तो विज्ञान, जीव विज्ञान, कॉमर्स, कानून, मीडिया और कृषि में डिग्री कोर्स कर सकते हैं। ये सभी विषय कहीं न कहीं UPSC की तैयारी में काम आते हैं। साथ ही इन विषयों से दूसरी फील्ड में करियर के विकल्प भी खुल जाते हैं, लेकिन उम्मीदवार सरल विषय चुनें ताकि तैयारी का समय मिल सके।