UPSC की तैयारी शुरू करने से पहले आपको जरूर पढ़नी चाहिए ये मोटिवेशनल किताबें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी आसान नहीं है। तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। कई बार उम्मीदवारों का उत्साह चरम पर होता है तो कई बार वे बहुत निराश हो जाते हैं। सिविल सेवा की तैयारी एक लंबी रेस है, जिसमें आखिरी समय तक बने रहने के लिए उम्मीदवारों को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। अगर आप तैयारी शुरू कर रहे हैं तो आपको ये किताबें जरूर पढ़नी चाहिए।
ट्वेल्थ फेल
ये किताब मनोज शर्मा के जीवन पर लिखी गई है, जो वर्तमान में IPS हैं। किताब अनुराग पाठक ने लिखी है। IPS मनोज शर्मा बचपन से कमजोर विद्यार्थी थे और 12वीं में सभी विषयों में फेल हो गए थे। उन्होंने गरीबी के दौर में टैंपों चलाया, कई दिन भूखे सोए, फिर गर्लफ्रेंड के कहने पर UPSC में पास होने की ठान ली और अपने आखिरी प्रयास में सफलता पाई। ये प्रेरणादायक किताब है, जो आपको दृढ़निश्चयी बना सकती है।
डार्क हार्स
इस किताब को प्रसिद्ध लेखक और गीतकार नीलोत्पल मृणाल ने लिखा है। इस किताब में दिल्ली के मुखर्जी नगर में IAS की तैयारी करने वाले 4 दोस्तों की कहानी बताई गई है। इसमें एक लड़का, जिसके पास होने की किसी को उम्मीद नहीं होती, आखिर में IAS बनता है। इस किताब में सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की मानसिकता और मनोविज्ञान को बदलने की क्षमता है। डार्क हॉर्स में अभ्यर्थियों के ऊंचे ख्वाब और परिवार की जिम्मेदारियों का जिक्र है।
मुझे बनना है UPSC टॉपर
2014 बैच के IAS अधिकारी निशांत जैन की ये किताब UPSC उम्मीदवारों के लिए बहुत उपयोगी है। इस किताब में परीक्षा की समग्र तैयारी के टिप्स, तैयारी के अनछुए पहलु, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए मार्गदर्शन दिया गया है। इसके अलावा आपको परीक्षा के लिए व्यक्तित्व के विकास, सकारात्मकता और प्रेरणा, सफलता की अनकही कहानियों के बारे में पढ़ने को मिलेगा। किताब में लेखन कौशल, निबंध और नैतिकता में अच्छे अंक लाने की टिप्स दी गई हैं।
आप IAS कैसे बनेंगे
ये किताब 1983 बैच के IAS अधिकारी विजय अग्रवाल ने लिखी है। विजय अग्रवाल कई सालों से परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस किताब में उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू करने का रोडमैप, पढ़ाई का तरीका, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और अखबारों को पढ़ने के तरीके के साथ उपयोगी टिप्स बताई गई हैं। इस किताब में परीक्षा के हर पहलू को कवर किया गया है। अगर आप तैयारी में नए हैं तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए।
मां मैं कलेक्टर बन गया
ये एक बाल मजदूर की कहानी है, जो अभावग्रस्त परिस्थितियों में रहते हुए भी कलेक्टर बन जाता है। ये किताब संघर्ष के बाद सफलता की कहानी बताती है। इस किताब को राजेश पाटिल ने लिखा है। ये किताब उन अभ्यर्थियों को जरूर पढ़नी चाहिए, जो विपरीत परिस्थितियों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। ये किताब ग्रामीण जनता की गरीबी, अभाव और संघर्ष का आईना है। ये जीवन में कुछ बनने और कुछ पाने के लिए प्रोत्साहन देने वाले किताब है।
ये किताबें भी हैं उपयोगी
UPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 'पढ़ो तो ऐसे पढ़ो', 'आप भी IAS बन सकते हैं', 'आप IAS कैसे बनेंगे पार्ट-2', 'सकारात्मक सोच की शक्ति', 'अवचेतन मन की शक्ति', 'सोच बदलो जिंदगी बदलो', 'सफल कैसे बनें' और 'लक्ष्य' जैसी किताबें पढ़ सकते हैं।