मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा: 12वीं का पहला पेपर हिंदी का, जानिए पाठ्यक्रम और तैयारी के टिप्स
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की डेटशीट के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। पहली परीक्षा हिंदी की है। हिंदी सरल विषय है और इसमें अच्छे नंबर आते हैं, लेकिन कई बार छात्र हिंदी को गंभीरता से नहीं पढ़ते। इस कारण परीक्षा में गलतियां होती हैं और नंबर कट जाते हैं। आइए जानते हैं हिंदी विषय की तैयारी से जुड़े खास टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
सबसे पहले जानिए परीक्षा का पाठ्यमक्रम
हिंदी की परीक्षा में आरोह भाग 2 काव्य खंड (पद्य साहित्य का इतिहास और प्रवृत्तियां, कवि परिचय, भावार्थ, सौंदर्य बोध, भाव, विषय वस्तु) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। काव्य बोध (काव्य के भेद, रस, अलंकार, छंद, शब्द शक्ति, शब्द गुण, बिम्ब विधान), आरोह भाग 2 गद्य खंड (गद्य साहित्य का इतिहास, गद्य की विधाएं, व्याख्या, लेखक परिचय), भाषा बोध (शब्द युग्म, मुहावरे-लोकोक्तियां, राजभाषा) और वितान भाग से पूरक पाठ्य पुस्तक, निबंध लेखन, पत्र लेखन, अपठित बोध पर आधारित प्रश्न आएंगे।
80 अंकों की होगी परीक्षा
हिंदी की परीक्षा 80 अंकों की होगी। 20 अंक प्रायोगिक कार्य के रहेंगे। काव्य पाठ से 17 अंक, काव्य बोध से 9 अंक, गद्य खंड से 17, भाषा बोध से 12 अंक, वितान भाग से 7 अंक, अभिव्यक्ति और माध्यम से 7 अंक और अपठित बोध से 3 अंक के सवाल आएंगे। 4-4 अंकों के पत्र और निबंध आएंगे। 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। 20 अंक के अति लघु उत्तरीय प्रश्न, 12 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे।
पढ़ने के लिए सही योजना बनाएं
हिंदी की परीक्षा में कुछ ही दिन शेष हैं। छात्र हिंदी का पाठ्यक्रम देखकर पढ़ने की सही योजना बना लें। परीक्षा में ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले टॉपिकों की लिस्ट बना लें। इन टॉपिकों को अच्छी तरह तैयार कर लें। कम अंक में पूछे जाने वाले कठिन टॉपिकों को पढ़ने में ज्यादा समय बर्बाद न करें। महत्वपूर्ण टॉपिकों की लिस्ट बनाकर लक्ष्य निर्धारित करके पढें। टॉपिकों को कम से कम समय में खत्म करने की कोशिश करें।
वस्तुनिष्ठ सवालों को अच्छे से याद कर लें
हिंदी की परीक्षा में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ सवाल होंगे। वस्तुनिष्ठ सवाल बहुत छोटे-छोटे होते हैं और इन्हें आसानी से किया जा सकता है। इन्हें अच्छे से याद कर लें। पाठ्यक्रम के हर भाग से 5 से 6 नंबर के वस्तुनिष्ठ सवाल आएंगे, इसलिए हर चैप्टर के पीछे दिए गए सवालों को हल करें। इन्हें बोल-बोल कर याद करें। पिछले सालों के पेपर और सैंपल पेपर में दिए गए सारे वस्तुनिष्ठ सवालों को हल करें।
पेपर हल करने की स्पीड बढ़ाएं
हिंदी की परीक्षा में कई छात्रों का पेपर पूरा नहीं हो पाता और कई सवाल छूट जाते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि पेपर को समय से खत्म करने का अभ्यास करें। पैराग्राफ राइटिंग का अभ्यास करें। हिंदी की परीक्षा में 3 लघु उत्तरीय सवाल और 4 दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। इस सवालों को पहले से तैयार कर लें और कम से कम समय में उत्तर लिखने का अभ्यास करें।
रिवीजन है जरूरी
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में रिवीजन जरूरी है। हिंदी विषय के गद्य और पद्य भाग से लेखक और कवि परिचय पूछे जाएंगे। हर लेखक और कवि की जन्म तिथि और उनकी रचनाओं को एक कॉपी में लिख लें। इन्हें बार-बार रिवाइज करें। इसके अलावा निबंध और पत्र लेखन से संबंधित महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को भी कॉपी में लिख लें। इन्हें रोज़ पढ़ें। ऐसा करने से आप परीक्षा वाले दिन अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और अलग-अलग जानकारियों में भ्रमित भी नहीं होंगे।