JEE एडवांस्ड टॉपर शिशिर एक अन्य प्रवेश परीक्षा को भी कर चुके हैं टॉप
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के नतीजे रविवार को जारी कर दिए। इस परीक्षा में कर्नाटक के बेंगलुरू के रहने वाले आरके शिशिर ने 360 में से 314 अंक लाकर टॉप किया है। शिशिर सिर्फ JEE एडवांस्ड ही नहीं, बल्कि कर्नाटक में आयोजित हुई अन्य राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा भी टॉप कर चुके हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इस परीक्षा के लिए किस रणनीति के साथ तैयारी की।
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट टॉप कर चुके हैं शिशिर
17 वर्ष के शिशिर ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त बेंगलुरू स्थित नारायण ईटेक्नो स्कूल से पढ़ाई की है। उनके कक्षा 12 में 97.9 प्रतिशत अंक आए थे। शिशिर ने JEE एडवांस्ड से पहले कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) की परीक्षा भी दी थी जिसमें उन्होंने फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा में टॉप किया था। इसके अलावा KCET की इंजीनियर श्रेणी में उन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया था।
IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं शिशिर
शिशिर जब कक्षा 8 में थे, तब उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ाई करने का सपना देखा था। हालांकि, उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि वो प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में टॉप करेंगे। नतीजे जारी होने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करनी है और भविष्य में एक आंत्रप्रेन्योर के तौर पर काम करना है।
शिशिर को कोडिंग से है लगाव
शिशिर अपने परीक्षा परिणाम के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि वह सोच रहे थे कि JEE एडवांस्ड में उनकी 5वीं रैंक आएगी, लेकिन उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर ली। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान से उनका लगाव ही प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी बेहतरीन रैंकिंग का मुख्य कारण है। उनका कहना है कि कोडिंग हमेशा से ही उनकी रुचि का क्षेत्र रहा है।
सुबह 6:30 से रात 8:00 बजे तक पढ़ाई करते थे शिशिर
शिशिर कहते हैं कि वह कक्षा 11 और 12 के शैक्षणिक वर्षों के दौरान सुबह 6:30 से रात 8:00 बजे तक पढ़ाई करते थे, जिसके कारण अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह केवल डेढ़ घंटे का ब्रेक लेते थे, जिसमें वह खाने-पीने के अलावा यूट्यूब वीडियो देखते थे जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी दी जाती थी। इसके अलावा कॉलेज द्वारा लगातार परीक्षाएं आयोजित कराए जाने से भी उनको फायदा हुआ।
महिला वर्ग में तनिष्का काबरा ने किया टॉप
JEE एडवांस्ड के नतीजों में इस बार कुल 40,712 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 1,60,038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से कुल 1,55,538 उम्मीदवार 28 अगस्त को आयोजित किए गए दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए। JEE एडवांस्ड के पुरूष वर्ग में जहां शिशिर टॉपर घोषित हुए हैं, वहीं महिला वर्ग में तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक लाकर टॉप किया है।