LOADING...
भारत-UAE के बीच हुआ व्यापार समझौता, इतिहास में पहली बार भारत के बाहर खुलेगा IIT
इतिहास में पहली बार भारत के बाहर दुबाई में खुलेगा IIT

भारत-UAE के बीच हुआ व्यापार समझौता, इतिहास में पहली बार भारत के बाहर खुलेगा IIT

लेखन तौसीफ
Feb 21, 2022
01:45 pm

क्या है खबर?

भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की शाखा अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी खुलेगी। ये पहली बार होगा जब IIT की किसी शाखा की स्थापना भारत के बाहर किसी दूसरे देश में की जाएगी। दुबई में नए IIT की स्थापना भारत और UAE के बीच मुफ्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत होगी। दोनों देशों ने इस व्यापार समझौते के लिये औपचारिक बातचीत सितंबर, 2021 में शुरू की थी।

समझौता

भारत-UAE के बीच 18 फरवरी को हुआ था समझौता

भारत और UAE के बीच कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) व्यापार समझौता 18 फरवरी, 2022 को हुआ था। इसके तहत दोनों देश सांस्कृतिक परियोजनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रदर्शनियों को बढ़ावा देंगे। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने UAE के वित्त मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री और विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जियोदी के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

IIT

भारत में हैं 23 IIT

बता दें कि भारत में 23 IITs हैं। ये संस्थान भारत सरकार की तरफ से स्थापित किए गये "राष्ट्रीय महत्व के संस्थान" हैं। 2021 तक सभी 23 IIT में स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीटों की कुल संख्या 16,234 थी। IITs में शिक्षित इंजीनियरों और शोधार्थियों की पहचान भारत में ही नहीं पूरे विश्व में है। देश में IIT का पहला कैम्पस बंगाल के खड़गपुर में खुला था। इसे हिजलीपुर जेल बिल्डिंग में खोला गया था।

Advertisement

एडमिशन

IIT में एडमिशन कैसे होता है?

IIT में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का आयोजन किया जाता है और इस बार इस परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। JEE मेन परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस महीने यानी फरवरी के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। हालांकि परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Advertisement

नए निदेशक

न्यूजबाइट्स प्लस

गौरतलब है कि हाल ही में IIT की चार शाखाओं को नए निदेशक मिले हैं। शिक्षा मंत्रालय ने जनवरी में IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT मंडी और IIT इंदौर के नए निदेशकों की नियुक्ति के बारे में सूचित किया था। IIT दिल्ली के नए निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी हैं, वहीं IIT मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटी हैं। इसी तरह IIT इंदौर के निदेशक सुहास जोशी हैं, वहीं प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा को IIT मंडी का निदेशक बनाया गया है।

Advertisement