NIRF रैंकिंग 2019: टॉप कॉलेज-यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी, IIT मद्रास ने मारी बाजी, जानें पूरी लिस्ट
सोमवार यानी 08 अप्रैल, 2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2019 की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सबसे पहले IIT मद्रास का नाम है। जबकि देश के शिक्षण संस्थानों में IIT कानपुर का नाम छठवें स्थान पर है। IIT मद्रास और कानपुर के साथ-साथ और भी IITs और अन्य संस्थानों ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आइए जानें पूरी लिस्ट।
ये है पूरी लिस्ट
पहले स्थान पर IIT मद्रास, दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस बेंगलुरू, तीसरे स्थान पर IIT दिल्ली, चौथे स्थान पर IIT बॉम्बे और 5वें स्थान पर IIT खड़गपुर है। छठे स्थान पर IIT कानपुर, 7वें स्थान पर JNU, 8वें स्थान पर IIT रूड़की, 9वें स्थान पर IIT गुवाहाटी और 10वें स्थान पर BHU रहा है। IIT कानपुर पिछले दो वर्षों से देश में 7वें स्थान पर और इंजीनियरिंग संस्थानों में पिछले तीन वर्षों से 5वें स्थान पर बरकरार है।
IIT कानपुर को मिले इतने स्कोर
हर साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से NIRF रैंकिंग जारी की जाती है। इस लिस्ट में ओवरऑल के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, विश्वविद्यालय, कॉलेज, आर्किटेक्चर, लॉ, फार्मेसी और मेडिकल वर्ग में अलग-अलग रैंक अनुसार लिस्ट जारी की जाती है। पिछले साल IIT कानपुर को ओवरऑल 65.39 स्कोर मिले थे। जबकि इस साल संस्थान को 69.07 स्कोर मिले हैं। इंजीनियरिंग वर्ग में IIT कानपुर पिछले साल की तरह इस साल भी 5वें स्थान पर ही है।
मैनेजमेंट वर्ग में लगातार गिर रही रैंक
IIT कानपुर की रैंक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की NIRF रैंकिंग के मैनेजमेंट वर्ग में लगातार गिर रही है। इस साल जारी लिस्ट में IIT कानपुर को 22वें स्थान पर रखा गया है। साल 2018 में IIT कानपुर 17वें स्थान पर और साल 2017 में IIT कानपुर को 11वां स्थान मिला था। IIT कानपुर के अलावा शहर के तीन अन्य विश्वविद्यालय छत्रपति शाहू जी महाराज, HBTI और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का नाम लिस्ट में नाम नहीं है।