JEE Main: इस बार छात्रों को चार के बजाय दो मौके, जल्द जारी होंगी परीक्षा तिथियां
क्या है खबर?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 की तारीखें जल्द घोषित हो सकती हैंं।
इस बीच यह खबर आ रही है कि इस बार इंजीनियरिंग परीक्षा के उम्मीदवारों को JEE मेन के लिए चार की बजाय सिर्फ दो मौके ही मिलेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस वर्ष केवल अप्रैल और मई में ही यह परीक्षा आयोजित करवाएगी।
JEE
2021 में चार सत्र में आयोजित हुई थी JEE मेन परीक्षा
2021 में JEE Main परीक्षा चार सत्र में आयोजित की गई थी और छात्रों को सभी चरणों में शामिल होने का अवसर दिया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, "कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए पिछले साल JEE मेन परीक्षा को चार सत्र में आयोजित किया गया था। अब हालात में सुधार हुआ है और दो सत्र की परिक्षाएं भी छात्रों के लिए उतनी ही फायदेमंद होंगी।"
जानकारी
2019 में हुआ था यह बदलाव
छात्रों के लिए इस परीक्षा के मौके 2019 में एक से बढ़ाकर दो किए गए थे। 2021 में इस परीक्षा के लिए चार मौके दिए गए। कुछ विश्लेषणों से पता चलता है कि इस परीक्षा में कई मौके देने से परीक्षार्थियों को फायदा हुआ।
देरी
अप्रैल से शुरू होने वाली 12वीं परीक्षाओं के कारण JEE मेन के आयोजन में देरी
JEE मेन परीक्षा में छात्रों के मौके घटाने का कारण बताते हुए एक सूत्र ने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं सहित अधिकांश परीक्षाओं में देरी के कारण प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए कम समय बचा है।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होनी हैं, जबकि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की तरफ से परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम हफ्ते में आयोजित की जाएंगी।
आवेदन
फरवरी के अंत में शुरू हो सकती है JEE मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि JEE मेन परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस महीने यानी फरवरी के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।
हालांकि परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी NTA ने अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
JEE मेन परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को बता दें कि वे इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए www.nta.ac.in और www.jeemain.nta.nic.in की वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें।