Page Loader
JEE एडवांस्ड के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE एडवांस्ड की अंतरिम उत्तर कुंजी 3 सितंबर को जारी की गई थी

JEE एडवांस्ड के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Sep 11, 2022
10:47 am

क्या है खबर?

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र JEE मेन में पास होने के बाद JEE एडवांस्ड में शामिल हुए थे, वे JEE एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि JEE एडवांस्ड की अंतरिम उत्तर कुंजी 3 सितंबर को जारी की गई थी और इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 4 सितंबर तक का समय दिया गया था।

आयोजन

28 अगस्त को हुआ था JEE एडवांस्ड का आयोजन

JEE एडवांस्ड का आयोजन 28 अगस्त को दो पालियों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक भारत के 226 शहरों के 600 केंद्रों पर किया गया था। बता दें कि JEE मेन को पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 50 विदेशी नागरिकों समेत कुल 1.6 लाख छात्रों ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

काउंसलिंग

JEE एडवांस्ड की काउंसलिंग 12 सितंबर से होगी शुरू

JEE एडवांस्ड में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और देश के अन्य टेक्निकल शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का आयोजन ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की तरफ से किया जाएगा। इन टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। JoSAA की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सीट अलॉटमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

नतीजे

ऐसे चेक करें JEE एडवांस्ड के नतीजे

सबसे पहले JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध JEE एडवांस्ड 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। यहां अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें। अब आगे की जरूरत के लिए अपने रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

JoSAA

कुल छह राउंड काउंसलिंग कराएगा JoSAA

जानकारी के मुताबिक, JoSAA काउंसलिंग के तहत कुल 114 टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन मिलेगा, जिनमें 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य सरकार द्वारा वित्त-पोषित टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTI) शामिल हैं। इन टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए कुल छह राउंड होंगे। JoSAA काउंसलिंग समाप्त होने के बाद NIT और अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए दो राउंड की स्पेशल काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन

23 सितंबर तक होगा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और JEE एडवांस्ड पास कर चुके छात्र या सिर्फ JEE मेन पास कर चुके छात्र 12 सितंबर सुबह 10:00 बजे से JoSAA काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यह प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद राउंड 1 के सीट आवंटन के परिणाम 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे। राउंड 2 के सीट आवंटन के परिणाम 28 सितंबर को जारी किए जाएंगे।