अगर इंजीनियरिंग करके बनाना चाहते हैं अच्छा भविष्य, तो इन संस्थानों का करें चयन
National Institutional Ranking Framework (NIRF) रैंकिंग 2019 की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम IIT मद्रास का है। NIRF ने ओवरऑल के साथ-साथ अलग से इंजीनियंग, मेडिकल आदि कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट भी जारी की है। किसी भी क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए एक अच्छे कॉलेज का चुनाव करना बहुत जरूरी है। हमने अपने आज के लेख में NIRF रैंकिंग 2019 के अनुसार टॉप पांच इंजीनियरिंग कॉलेज बताएं हैं। आइए जानें।
पहले नंबर पर है IIT मद्रास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने सिर्फ इंजीनियरिंग लिस्ट में नहीं बल्कि ओवरऑल लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। IIT मद्रास सन 1959 में संसद के एक अधिनियम के माध्यम से स्थापित किया गया था। IIT मद्रास में प्रवेश पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे IIT JAM, JEE एडवांस्ड, CAT आदि के नंबरों के आधार पर होता है। IIT मद्रास से आप विभिन्न ट्रेड में स्नातक (B.Tech), M.Tech, MBA, B.S, PHD, B.Sc आदि कर सकते हैं।
दूसरा नंबर पर है IIT दिल्ली
NIRF Ranking 2019 में इंजीनियररिंग की लिस्ट में दूसरा नंबर पर IIT दिल्ली का नाम है। IIT दिल्ली सन 1961 में स्थापित किया गया था। IIIT दिल्ली में B.Tech, B.Tech + M.Tech, M.Tech, M.Des, M.Sc, M.Sc (रिसर्च), MBA, PG डिप्लोमा और Ph.D होता है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश JEE, GATE और JAM जैसे प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है। यह दिल्ली हवाई अड्डे से सिर्फ 10 किमी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 14 किमी दूर है।
तीसरे नंबर पर है IIT बॉम्बे
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर IIT बॉम्बे है। संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित (Approved) है। IIT बॉम्बे B.Tech, M.Tech, M.Sc, एक्ज्यूकेटिव MBA, MMS, M.Des, M.Phil और पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इसके साथ ही IIT बॉम्बे कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री/M.Phil करने वाले उम्मीदवारों के लिए तीन साल का Ph.D प्रोग्राम भी प्रदान करता है।
ये IITs भी हैं बेहतर विकल्प
तीसरे नंबर के बाद जारी लिस्ट में चौथे नंबर पर IIT खड़कपुर, 5वें नंबर में IIT कानपुर, 6वें नंबर पर IIT रुड़की, 7वें पर IIT गुहावटी और 8वें स्थान पर IIT हैदराबाद है। बाकी IITs की तरह ये IITs भी B.Tech, M.Tech, B.S, B.Arch, M.Sc आदि पाठ्यक्रम प्रदान करती हैं। इनमें भी प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे IIT JAM, JEE एडवांस्ड, CAT आदि में शामिल होना होगा।
अन्ना यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल
अगर आपका प्रवेश IITs में हो पाए, तो परेशाम न हों। अन्ना यूनिवर्सिटी भी इंजीनियरिंग के लिए एक बेहतर विकल्प है। रैंकिंग लिस्ट में IITs के बाद पहला नाम अन्ना यूनिवर्सिटी का है। अन्ना विश्वविद्यालय तमिलनाडु में एक राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय है। अन्ना विश्वविद्यालय UG, PG और डॉक्टरेट, MBA, MCA, MS और Ph.D पाठ्यक्रम प्रदान करता है। तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश में मेरित के आधार BE/ B.Tech और B.Arch में प्रवेश ले सकते हैं।
यहां से देखें NIRF रैंकिंग लिस्ट
उम्मीदवार NIRF रैंकिंग लिस्ट देखने के लिए NIRF की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी लिंस्ट में और भी संस्थानों के नाम देख सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।