
फैसल खान ने तोड़ा परिवार से नाता, कहा- ना आमिर के घर रहूंगा; ना मदद लूंगा
क्या है खबर?
आमिर खान के भाई फैसल खान ने पिछले दिनों अपने कुछ साक्षात्कारों में अपने परिवार और भाई आमिर से जुड़े कुछ ऐसे विवादित बयान दे दिए थे, जिसके बाद खान परिवार ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर इस पर स्पष्टीकरण देना पड़ा था। अब फिर फैसल चर्चा में हैं। दरअसल, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फैसल ने आमिर और परिवार के बाकी सदस्यों से अपने सभी संबंध तोड़ने का फैसला कर लिया है।
घोषणा
फैसल ने किए खान परिवार से सारे संबंध खत्म करने का ऐलान
बॉलीवुड बबल के मुताबिक, फैसल ने अपने बयान में कहा, "मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ सभी पारिवारिक और संपत्ति संबंधी सभी संबंध तोड़ चुका हूं। सभी लोग यह ध्यान रखें कि आज से और अभी से मुझे अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन या अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन या परिवार के अन्य किसी सदस्य के परिवार का हिस्सा नहीं माना जाएगा।" फैसल ने परिवार की संपत्ति और अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया है।
संबंध
फैसल का खान परिवार की संपत्ति से कोई लेना-देना नहीं
फैसल ने कहा, "मैं न तो उनमें से किसी की भी संपत्ति से उत्पन्न होने वाले किसी भी अधिकार का हकदार नहीं रहूंगा और ना ही उनमें से किसी की भी संपत्ति से उत्पन्न होने वाली किसी भी देनदारी के लिए उत्तरदायी रहूंगा।" फैसल ने बताया कि वह अब अपने भाई आमिर के घर पर नहीं रहेंगे और ना ही उनसे कभी कोई आर्थिक मदद लेंगे।फैसल ने बताया कि उन्होंने यह फैसला सालों के दर्दनाक अनुभवों के बाद लिया है।
फैसला
अब भाई आमिर के घर नहीं रहेंगे फैसल
दरअसल, फैसल ने हाल ही में बताया था कि आमिर हर महीने गुजारे के लिए उन्हें कुछ पैसे देते हैं। फैसल खान ने जनता और मीडिया से अब ये अनुरोध किया कि वो इस मामले पर टिप्पणी करना बंद करें और उनकी निजता का सम्मान करें। फैसल ने यह भी कहा कि वह आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अगले महीने कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं।
आरोप
फैसल ने आमिर और परिवार पर लगाए थे कई आरोप
फैसल ने आमिर और उनके परिवार पर कई आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि पूरा परिवार उन्हें पागल समझने लगा था। उन्होंने फैसल को 1 साल तक घर में बंद करके रखा हुआ था। फैसल ने भाई आमिर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनका मोबाइल ले लिया था और उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड खड़े कर रखे थे ताकि वो घर से बाहर नहीं निकल पाएं, क्योंकि परिवारवालों के मुताबिक वो पागल थे। फैसल बोले कि उन्हें जानबूझकर दवाइयां भी खिलाई गई थीं।