
कर्नाटक: शख्स ने 100 किलो का केक काटकर कुत्ते का जन्मदिन मनाया, 4,000 लोगों को दावत
क्या है खबर?
कई लोग अपने पालतू जानवरों से काफी प्यार करते हैं और उनका ख्याल भी घर के सदस्य की तरह रखते हैं, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के प्रति अपने प्यार को इस तरह जाहिर किया है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।
कर्नाटक के बेलगावी जिले के एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन कुछ ऐसे मनाया कि यह चर्चा का विषय बन गया।
आइए पूरी खबर जानें।
मामला
100 किलो का केक काटकर कुत्ते का जन्मदिन
यह मामला बेलगावी जिले के मुडलगी तालुका के तुक्कनाती गांव का है, जहां के एक ग्राम पंचायत सदस्य शिवप्पा येल्लापा मराडी ने अपने लैब्राडोर रेटरिएवेर नस्ल के कुत्ते के जन्मदिन के लिए एक भव्य पार्टी रखी।
उनके कुत्ते का नाम क्रिश है और उसके जन्मदिन के अवसर पर शिवप्पा ने 100 किलो का केक काटा और लगभग 4,000 लोगों के लिए दावत रखी।
इस अवसर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
वायरल वीडियो
वायरल हो रहा है क्रिश के जन्मदिन का वीडियो
द लल्लनटॉप के आधिकारिक पेज द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए क्रिश के जन्मदिन के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रिश लोगों के भीड़ के बीच में है और उसने एक सोने के रंग वाले रेशम के कपड़े और एक बैंगनी जन्मदिन वाली टोपी पहनी हुई।
मेहमान और शिवप्पा क्रिश को उठाकर केक की ओर ले जाया गया, फिर क्रिश से 100 किलो का केक कटवाया गया और सभी लोगों ने जन्मदिन का गीत गाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए क्रिश के जन्मदिन के कार्यक्रम का वीडियो
100 किलो केक के साथ मनाया, कुत्ते Krish का जन्मदिन. कर्नाटक के Tukkanatti के Shivappa Maradi के पालतू कुत्ते का था जन्मदिन. pic.twitter.com/QMCyjHMWNG
— The Lallantop (@TheLallantop) June 23, 2022
बयान
मेरे परिवार के लिए क्रिश जितना भरोसेमंद कोई नहीं- शिवप्पा
सोशल मीडिया वायरल हो रही क्रिश के जन्मदिन की वीडियो को देखकर जहां कई लोग खुश हैं, वहीं कुछ लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
हालांकि, इस बारे में बात करते हुए मीडिया को शिवप्पा ने बताया कि उनके परिवार के लिए क्रिश जितना भरोसेमंद कोई भी नहीं है, वह बेजुबान होने के बावजूद उनके परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखता है, इसलिए उन्होंने इस तरह उसका जन्मदिन मनाने का फैसला लिया।
अन्य मामला
बेलगावी में पहले भी मनाया जा चुका है कुत्ते का जन्मदिन
कर्नाटक के बेलगावी जिले में ही पुलिस विभाग ने डॉग स्क्वायड के सदस्य रेम्बो का जन्मदिन मनाया था।
रेम्बो के जन्मदिन की तस्वीरें बेलगावी लॉ एंड ऑर्डर DSP ने 2020 में अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा साझा की थी और कैप्शन में लिखा, 'बेलागवी शहर की पुलिस की शान रेम्बो का जन्मदिन मनाया गया क्योंकि उसने क्राइम डिटेक्शन में अपनी सेवा प्रदान की और बहुत चालाकी और तेजी से कई मामलों का पता लगाया। जन्मदिन मुबारक हो रेम्बो।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए रेम्बो के जन्मदिन की तस्वीरें
Celebrated Birthday of "Rambo" pride of Belagavi city police.
— DCP LO Belagavi city (@DCP_LO_Belagavi) October 3, 2020
He rendered his service in Crime detection and he is the senior most in Karnataka state police Dog Squad. Very clever and fast detected many cases ...
"Happy Birthday Rambo" pic.twitter.com/idGAIAG7Ka