CLAT 2022: 19 जून को होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन, जानें परीक्षा पैटर्न

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की तरफ से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन 19 जून को किया जाएगा। नोटिस के अनुसार, CLAT का आयोजन दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। चूंकि इस परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा पैटर्न जरूर जान लेना चाहिए।
CLAT का आयोजन ग्रेजुएशन (LLB) और पोस्ट ग्रेजुएशन (LLM) दोनों पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होगा। LLB कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित, लीगल और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें उम्मीदवार को हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
LLM कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार से परीक्षा में संवैधानिक कानून, न्यायशास्त्र, प्रशासनिक कानून, अनुबंध कानून, पारिवारिक कानून, आपराधिक कानून, संपत्ति कानून, कंपनी कानून, सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय कानून, कर कानून, पर्यावरण कानून और श्रम और औद्योगिक कानून से जुड़े विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे जिनका दो घंटे में जवाब देना होगा। उम्मीदवार को हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वह इस परीक्षा का सिलेबस अच्छी तरह समझ लें और फिर इसके अनुसार ही तैयारी करें। चूंकि ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को दो घंटे में 150 प्रश्नों और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वालों को 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, इसलिए जरूरी है कि छात्र प्रतिदिन मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड बढ़ाएं ताकि परीक्षा के दिन वह समय पर पूरा पेपर कर लें।
जो छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। पढ़ाई के दौरान अपनी एकाग्रता बढ़ाने के लिए छात्र समय पर खाना खाएं और कम से कम 6-8 घंटे की नींद लें। इसके साथ ही व्यायाम भी करें। परीक्षा के दिन अगर आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो आप परीक्षा के दिन अपना पेपर पूरे आत्मविश्वास के साथ दे पाएंगे।
बता दें कि CLAT के लिए एडमिट कार्ड जारी होनी की संभावित तारीख 10 जून है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर नोटिफिकेशन अनुभाग में दिए गए CLAT एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और फिर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।