मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना होगा मुश्किल, NEET UG 2022 के लिए 2.5 लाख आवेदक बढ़े
चिकित्सा के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातक (NEET UG) की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। NEET UG 2022 के लिए इस बार 18 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार 2.5 लाख आवेदन अधिक हुए हैं। ऐसे में इस बार NEET UG की कट ऑफ पहले से अधिक रहने के आसार हैं।
NEET UG के लिए पुरूष से ज्यादा महिला आवेदक
आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि 2022 शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए कुल 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें महिला आवेदकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बार 10.64 लाख आवेदक महिला हैं, वहीं 8.07 लाख आवेदक पुरूष हैं। इंडिया टीवी के मुताबिक, NEET UG की आवेदन प्रक्रिया में पिछले पांच वर्षों में महिला आवेदकों की संख्या में लगभग 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
किस वर्ष में कितने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन?
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए पिछले साल यानि 2021 में कुल 16.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं 2020 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल 15.97 लाख रही और 2019 में 15.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इससे पहले 2018 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 13.23 लाख रही जो कि 2017 की तुलना में 1.84 लाख अधिक थी।
आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी के क्या कारण?
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करने के वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के कई कारण हो सकते हैं। इनमें अधिकतम आयु सीमा को हटाकर 25 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों को NEET UG में बैठने की अनुमति देना एक कारण हो सकता है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे और स्थिति में सुधार के बाद इस बार अधिक आवेदक हुए हैं।
किस राज्य से कितने छात्रों ने किया आवेदन?
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो इस बार NEET UG के लिए सबसे अधिक आवेदन महाराष्ट्र से प्राप्त हुए हैं जिनकी संख्या 2.5 लाख रही। इसके बाद उत्तर प्रदेश से इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2.1 लाख रही। वहीं तमिलनाडु से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.42 लाख, राजस्थान से 1.40 लाख और कर्नाटक से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.33 लाख रही।
मेडिकल कॉलेजों में किन-किन कोर्स के लिए कितनी सीटे हैं?
NEET UG के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की कुल 91,415 सीटें हैं। वहीं आयुष के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या 50,720 है, जबकि बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स की कुल सीटों की संख्या 26,949 है। वेटनरी साइंस या पशु चिकित्सा विज्ञान (BVSc) की कुल सीटों की संख्या 525 है।
NEET UG की परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?
NEET UG में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए छात्रों को 3 घंटे और 20 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी और जूलॉजी से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी विषयों में दो खंड होंगे, A और B। इसमें खंड A अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे। खंड B में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 10 का उत्तर देना होगा।