IIT JAM परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, IIT JAM परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी, 2022 को किया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह IIT रूड़की की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 जनवरी को जारी किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
परीक्षा
7 पेपर के लिए आयोजित होगी JAM परीक्षा
IIT JAM को इस बार IIT रुड़की आयोजित करा रहा है।
इस परीक्षा में कुल सात पेपर होंगे जिनमें बायो टेक्नॉलॉजी, केमेस्ट्री, इकॉनॉमिक्स, जियोलॉजी,गणित, गणित सांख्यिकी और फिजिक्स के पेपर शामिल हैं।
JAM परीक्षा ऑनलाइन मोड में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित कराई जाएगी।
इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
एडमिशन
JAM परीक्षा के नतीजों से कहां एडमिशन मिलेगा?
JAM स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 20 IIT और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर में 2,802 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
JAM परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर साल में एक बार किया जाता है।
इस परीक्षा का स्कोर इंटीग्रेटेड PhD प्रोग्राम ,फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंसेज और बायोलॉजिकल साइंस में एडमिशन के फाइनल चयन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
एडमिट कार्ड
IIT JAM का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
IIT JAM का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jam.iitr.ac.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Latest Updates' पर क्लिक करें।
अब 'JAM 2022: Download Admit Card' के लिंक पर जाएं।
यहां 'Download' के लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकालकर रख लें।
जानकारी
एडमिट कार्ड में सुधार के लिए यहां करें संपर्क
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्रों को अगर इसमें कोई गलती नजर आती है तो वह सुधार के लिए तुरंत IIT रूड़की की अधिकारिक ई-मेल आईडी jam@iitr.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।