बेंगलुरु: प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बनाई गई थी सड़क, एक बारिश में हो गई क्षतिग्रस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के कर्नाटक दौरे में सोमवार को बेंगलुरु में डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने गए थे। यहां पर उनके स्वागत के लिए बनाई गई सड़क एक रात की बरसात भी नहीं झेल पाई। एक ही बारिश में सड़क के चारों तरफ पानी भर गया और बीच में गड्ढा हो गया। आइए पूरा मामला जानते हैं।
बेंगलुरु विश्वविद्यालय के कैंपस में स्थित है सड़क
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP) ने 6 करोड़ की लागत से बेंगलुरु विश्वविद्यालय कैंपस में 3.6 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री सोमवार इसी सड़क के जरिए डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स पहुंचे थे। लेकिन पिछली रात हुई बारिश ने बेंगलुरु महानगरपालिका की पोल खोल कर रख दी। एक रात की बारिश में ही सड़क पूरी तरह बैठ गई और इसमें गड्ढे हो गए।
कई अर्जियों के बाद बनी थी सड़क
सड़क का रोजाना उपयोग करने वाले अनंत सुब्रमण्यम व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि सड़क को बनवाने के लिए उन्होंने कई बार अर्जी दी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और अब जब सड़क बनी तो एक दिन में सड़क का यह हाल हो गया। उन्होंने कहा कि जब सड़क नहीं बनी थी तो उन्होंने गढ्ढे के पास एक बेरिकेड लगा दिया था जिससे कोई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त न हो।
पहले भी प्रधानमंत्री के आने के वक्त की गई थी सड़क की मरम्मत
सुब्रमण्यम ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अचानक से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पहले भी जब अप्रैल में प्रधानमंत्री यहां आने वाले थे तो इस सड़क को बनवाया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद सड़क फिर से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें गढ्ढे हो गए । हालांकि बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी किसी कारण से रद्द हो गया और वह नहीं आए थे।
महानगरपालिका ने कहा- सीवेज टूटने से हुआ गड्ढा
बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के इंजीनियरों ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि पानी के लीक होने या फिर सीवेज पाइपलाइन के टूट जाने के कारण यह गड्ढा हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही सड़क की मरम्मत करवाई थी। वहीं BBMP के स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि प्रोटोकॉल की वजह से मजदूरों ने दिन-रात एक कर इस सड़क को तैयार किया था।