पिछले दो साल में देशभर की IITs में 10,000 से अधिक सीटें रहीं खाली- सरकार
केंद्र सरकार ने कहा है कि इंजीनियरिंग के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में पिछले दो साल में लगभग 10,000 सीटें रिक्त रहीं। इसके साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में यह आंकड़ा 8,700 रहा। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में दी।
IIT के किस शैक्षणिक सत्र में कितनी सीटें रिक्त रहीं?
राज्यसभा में पेश किए गए डाटा के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2020-21 में IITs में 5,484 सीटें रिक्त रह गईं। इनमें 476 सीटें स्नातक (B.Tech) पाठ्यक्रमों की थीं, वहीं 3,229 सीटें स्नातकोत्तर और 1,779 सीटें PhD पाठ्यक्रमों में रिक्त रहीं। इसी तरह शैक्षणिक सत्र 2021-22 में IITs में रिक्त सीटों की संख्या 5,296 रही, जो पिछले साल से कम थीं। इनमें 361 सीटें B.Tech, 3,083 स्नातकोत्तर और 1,852 सीटें PhD पाठ्यक्रम की थीं।
NIT में किस शैक्षणिक सत्र में कितनी सीटें रिक्त रहीं?
NIT में रिक्त पड़ी सीटों की बात की जाए तो शैक्षणिक सत्र 2020-21 में यह आंकड़ा 3,741 रहा जो कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बढ़कर 5,012 हो गया। इसका मतलब NIT में पिछले एक साल में रिक्त सीटों की संख्या में 1,271 की वृद्धि गई। बता दें कि NIT में सबसे अधिक रिक्त सीटें स्नातकोत्तर से जुड़े पाठ्यक्रम में रहीं। 2020-21 में यह आंकड़ा 2,487 था तो वहीं 2021-22 में रिक्त सीटों की संख्या 3,413 पहुंच गई।
IITs को मिशन मोड में रिक्त पद भरने के निर्देश जारी- सुभाष सरकार
IITs और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भर्ती से जुड़े एक प्रश्न का जवाब देते हुए बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को शिक्षकों के स्वीकृत पदों को भरने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, "केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति एक सतत प्रक्रिया है। IIT समेत विश्वविद्यालयों को मिशन मोड में रिक्त पदों को भरने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।"
IITs में 40 फीसदी शिक्षकों के पद खाली
कांग्रेस सदस्य शशि थरूर की तरफ से लोकसभा में IIT में रिक्तियों और छात्र-शिक्षक अनुपात के संबंध में मांगी गई जानकारी का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि सभी IIT में मौजूदा समय में 6,511 शिक्षण फैकल्टी के सदस्य हैं जिनमें 4,370 (40 फीसदी) पद खाली हैं। डाटा के अनुसार, काम कर रहे स्टाफ में महज 12 फीसदी आरक्षित श्रेणी के हैं, जबकि आरक्षण नीति की आदर्श स्थिति में यह आंकड़ा कम से कम 59.5 फीसदी होना चाहिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश भर में 23 IIT हैं। 2021 में इन IITs में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों की 16,234 सीटें थीं। NITs की कुल संख्या 31 है और इसमें 2021 तक स्नातक पाठ्यक्रम में 23,997 और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 13,664 सीटें थीं।