भारतीय सेना ने जारी किया अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता
सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के विरोध में जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना ने आज यानि सोमवार को इस योजना के तहत अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन और भत्ता और सालाना छुट्टी से लेकर सर्विस रूल्स सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
सबसे पहले जानें क्या है अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। उन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा। इस योजना के खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
नोटिफिकेशन में क्या-क्या महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं?
भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन में कहा कि अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। जुलाई से सेना की अलग-अलग भर्ती इकाइयां अपने हिसाब से अधिसूचनाएं जारी करेंगी। रेगुलर कैडर को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चार साल के बाद अधिकतम 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना (IAF) की तरह ही थलसेना में भी अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी।
फिलहाल किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी (विमानन, गोला-बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 10 पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8 पास) के पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
जनरल ड्यूटी: 45 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर तकनीकी (विमानन, गोला-बारूद परीक्षक): फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी विषयों में 50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। क्लर्क या स्टोरकीपर: 60 अंक के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए जिसमें अंग्रेजी और गणित में 50 फीसदी अंक अनिवार्य है। ट्रेड्समैन (कक्षा 10 और 8): आवेदक का 33 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
18 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थी अपने परिजनों की अनुमति के बाद कर सकेंगे आवेदन
अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। अग्निवीरों को सेना अधिनियम 1950 के तहत चार वर्ष की सेवा अवधि के लिए नामांकित किया जाएगा। आवेदकों की आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थी अपने माता-पिता की अनुमति से ही अग्निपथ स्कीम में आवेदन कर सकेंगे।
भारतीय सेना अग्निवीरों को वेतन कितना देगी?
योजना के तहत अग्निवीरों को पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल में 33,000 रुपये, तीसरे साल में 36,500 रुपये और चौथे साल में 40,000 रुपये महीना वेतन मिलेगा। इसमें से 70 प्रतिशत राशि सीधे अग्निवीरों के खाते में जमा होगी और 30 प्रतिशत सेवा निधि कोष में जमा होगी। इतनी ही राशि केंद्र सरकार की ओर से इस कोष में जमा कराई जाएगी। इससे चार साल बाद अग्निवीरों को एकमुश्त 11.71 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
आवेदन कहां करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
थल सेना में दिसंबर के पहले सप्ताह तक 25,000 अग्निवीरों को भर्ती करने का लक्ष्य
बता दें कि रविवार को सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा था कि अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी और भविष्य में इसके जरिए ही नई भर्तियां होंगी। पुरी के मुताबिक, इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह तक थल सेना में 25,000 अग्निवीरों का पहला बैच भर्ती कर लिया जाएगा। इसके बाद फरवरी 2023 तक दूसरे बैच की भर्ती कर यह संख्या 40,000 कर ली जाएगी।