UKPSC: उत्तराखंड PCS की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
UKPSC की तरफ से आयोजित PCS की इस प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए अगस्त में बुलाया जाएगा।
आयोजन
3 अप्रैल को हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
बता दें कि PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल, 2022 को देहरादून समेत राज्य भर के विभिन्न शहरों मे किया गया था। इसमें कुल 1,00,044 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
इसके बाद आयोग की तरफ से इस परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी 14 अप्रैल को जारी की गई थी।
अब 26 मई को आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रदर्शित करने के साथ-साथ उत्तर कुंजी और कट-ऑफ भी अपलोड कर दी।
जानकारी
मुख्य परीक्षा का आयोजन कब होगा?
उत्तराखंड प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से 20-24 अगस्त, 2022 को बुलाया जाएगा। आयोग मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।
भर्ती
कितने पदों पर होगी भर्ती?
UKPSC की तरफ से जब अगस्त में नोटिफिकेशन निकाला गया था, तब 224 पदों पर भर्तियां निकली थीं। इसके बाद आयोग ने जब 8 दिसंबर को इस भर्ती के लिए दोबारा नोटिफिकेशन निकाला, तब रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 318 कर दी गई।
इस भर्ती के तहत सूचना अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक निदेशक, सहायक संभाग परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त और राज्य कर अधिकारी सहित कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
नतीजे
नतीजे कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद 'Recent Update' सेक्शन में जाएं और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब संबंधित पेज पर प्रदर्शित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद PCS प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों की मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अब उम्मीदवार इस मेरिट सूची को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।