रेलवे में अप्रेंटिस के 3,600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पास कर चुके युवाओं के लिए भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर काम करने का अच्छा मौका है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिम रेलवे (WR) में अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
फिटर: 941 पद
वेल्डर: 378 पद
कारपेंटर: 221 पद
पेंटर: 213 पद
डीजल मैकेनिक: 209 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल: 15 पद
इलेक्ट्रीशियन: 639 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 112 पद
वायरमैन: 14 पद
रेफ्रीजेरेटर(AC-मैकेनिक): 147 पद
पाइप फिटर: 186 पद
प्लम्बर: 126 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 88 पद
प्रोग्रामिंग एण्ड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम (PASSA): 252 पद
मशीनिस्ट: 26 पद
टर्नर: 37 पद
स्टेनोग्राफर: 8 पद
बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने भी स्टेनोग्राफर के 47 पदों पर भर्ती निकाली है।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के विभिन्न डिवीजनों और वर्कशॉप्स में अप्रेंटिस के पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 (हाईस्कूल या मैट्रिक) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवार के चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और SC या ST वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। उम्मीदवार की आयु की गणना 27 जून, 2022 के आधार पर की जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन कर रहे सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। SC, ST, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
आवेदन
रेलवे अप्रेंटिस के लिए कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए पूर्वी रेलवे के आधिकारिक पोर्टल www.rrc-wr.com पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और नए पेज पर मांगे गए विवरणों को भरकर या ड्रॉप-डाउन से सलेक्ट करके सबमिट करें।
अब RRC की तरफ से आवंटित पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित ट्रेड के लिए अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।