
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1,500 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSB) ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 1,508 पद भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
इस भर्ती अभियान के तहत सबसे अधिक पद हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में भरे जाएंगे।
विद्युत बोर्ड में विभिन्न वर्ग के 555 पद भरे जाएंगे जिनमें से लाइनमैन के 186 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 163, इलेक्ट्रिशियन के 112, पावर हाउस इलेक्ट्रिशियन के 22, इलेक्ट्रिशियन M&T के 22, स्टेनो टाइपिस्ट के 47 और फिटर के 25 पद हैं।
अन्य पदों पर निकली भर्ती की जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, लाइनमैन, सब स्टेशन अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, पावर हाउस इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिशियन M&T के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से ITI या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा फिटर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का फिटर ट्रेड से ITI या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है।
स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कक्षा 12 पास होने के साथ ही स्टेनोग्राफी का ज्ञान होना चाहिए।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
HPSSB द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती में लिखित परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को 200 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और इसके लिए कुल 100 अंक होंगे। यह सभी प्रश्न वैकल्पिक प्रकार के होंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार, कई पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के साथ ही स्किल टेस्ट भी पास करना होगा। हालांकि मेरिट सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही जारी की जाएगी।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
हिमाचल प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 360 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
वहीं विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों यानि दिव्यांग, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 120 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें।