अग्निपथ योजना: IAF ने जारी किया भर्ती का विवरण, अग्निवीरों को साल में मिलेंगी 30 छुट्टियां
केंद्र सरकार की ओर से सेना की तीनों कमानों में युवाओं की अल्पकालीन भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का कई राज्यों में बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है। इस बीच भारतीय वायुसेना (IAF) ने रविवार को योजना में भर्ती का विस्तृत विवरण जारी किया है। इसमें योजना के जरिए सेना में शामिल होने वाले 'अग्निवीरों' के लिए आवश्यक योग्यता, वेतन और भत्ते, सालाना छुट्टी, प्रशिक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है।
यहां देखें भर्ती का पूरा विवरण
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। उन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा। इस योजना के खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
योजना के तहत कब से शुरू होगी भर्ती?
IAF की ओर से ट्वीट किए गए विवरण में बताया गया है कि उसकी ओर से योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू की जाएगी। इसमें 17.5 से 21 साल तक के भारतीय युवा आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, पीछले दो सालों से रूकी भर्ती के कारण पहले साल के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 23 साल रहेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
IAF में कैसा होगा अग्निवीरों का प्रशिक्षण?
IAF के अनुसार, चयनित अग्निवीरों को कमान की आवश्यकता के अनुसार छह महीने से अधिकतम 10 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि, असाधारण मामलों को छोड़कर अग्निवीरों को अपनी इच्छा से सेवा छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्हें वायुसेना की वर्दी के साथ एक विशेष प्रतीक चिन्ह भी दिया जाएगा। अग्निवीरों को चयन के बाद IAF की जरूरत के हिसाब से कहीं भी ड्यूटी पर तैनात किया जा सकेगा।
अग्निवीरों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
अग्निवीरों को वेतन के साथ कठिनाई और वर्दी भत्ते के साथ कैंटीन और मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी। अग्निवीरों को ड्यूटी के लिए यात्रा भत्ता भी दी जाएगा। इसके अलावा उन्हें प्रति वर्ष 30 सवैतिनिक अवकाश (पेड लीव) तथा चिकित्सक की सलाह पर मेडीकल छुट्टी भी दी जाएगी। इसी तरह सभी अग्निवीरों को कुल 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा।
सम्मान और पुरस्कार के भी हकदार होंगे अग्निवीर
IAF में चयनित होने वाले सभी अग्निवीर कमान के सभी सम्मान और पुरस्कारों के हकदार होंगे। इसके अलावा उनका केंद्रीकृत उच्च गुणवत्ता वाला ऑनलाइन डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा। इसमें उनके द्वारा प्राप्त कौशलों को दर्ज कर मूल्यांकन किया जाएगा।
IAF में क्या होगा अग्निवीरों का वेतनमान?
योजना के तहत अग्निवीरों को पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल में 33,000 रुपये, तीसरे साल में 36,500 रुपये और चौथे साल में 40,000 रुपये महीना वेतन मिलेगा। इसमें से 70 प्रतिशत राशि सीधे उनके खाते में जमा होगी और 30 प्रतिशत सेवा निधि कोष में जमा होगी। इतनी ही राशि केंद्र सरकार की ओर से इस कोष में जमा कराई जाएगी। इससे चार साल बाद अग्निवीरों को एकमुश्त 11.71 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग होने पर क्या होगा?
सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा। ऐसे में ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर उन्हें बीमा राशि के साथ 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके अलावा, परिवार को सेवा निधि सहित बची हुई नौकरी के हिस्से के वेतन का भी भुगतान किया जाएगा। इसी तरह 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर 44 लाख, 75 प्रतिशत पर 25 लाख और 50 प्रतिशत दिव्यांग होने पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।