पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1,600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1,600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून, 2022 निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस में कुल 1,666 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी जिसमें से 1,410 पदों पर पुरूष कॉन्स्टेबल और 256 पदों पर महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा आवेदक को बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। हालांकि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासियों पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा।
सिविल वॉलेंटियर या होमगार्ड पर्सनल के तौर पर कोलकाता पुलिस के साथ तीन साल से काम कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
बता दें कि सभी उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस भर्ती अभियान में पास होने के लिए उम्मीदवार को पांच चरणों से गुजरना पड़ेगा।
पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जिसमें उम्मीदवार को 100 प्रश्नों के उत्तर एक घंटे में देने होंगे।
इसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) होगा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगी।
PMT और PET में चयनित उम्मीदवारों को फाइनल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो क्रमश: 85 और 15 अंक की होगी।
आवेदन
आवेदन कहां करें?
कॉन्स्टेबल के पदों पर 29 मई से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 70 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 20 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार WBPRB की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।