सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ग्रेजुएशन पास कर चुके युवाओं के लिए दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का एक अच्छा अवसर है। सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 210 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ ही उसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग की जानकारी होनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 100 प्रश्न अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़े होंगे और 25 प्रश्न कंप्यूटर से जुड़े होंगे। इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय मिलेगा। इसके अलावा अंग्रेजी का टाइपिंग टेस्ट होगा जिसमें उम्मीदवार को 35 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग करनी होगी। इसके लिए उम्मीदवार को 10 मिनट मिलेंगे।
आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी। रजिस्ट्री ऑफ सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग उम्मीदवारों का केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे। वहीं SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये ही देने होंगे। वेतनमान: नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को HRA सहित अन्य भत्तों की मौजूदा दर के अनुसार 63,068 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.main.sci.gov.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।