भारतीय सेना में अब नहीं नजर आएगी मारुति जिप्सी, नई गाड़ी की हो रही है तलाश
भारत में 1984 में पहली बार मारुति जिप्सी को लॉन्च किया गया था और तब से यह भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए सबसे पसंदीदा गाड़ी रही है, लेकिन अब इसे बदलने का विचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सेना को रक्षा मंत्रालय से सॉफ्ट-टॉप के साथ नई 4X4 गाड़ी खरीदने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद वर्तमान में इस्तेमाल हो रही सभी जिप्सी को बेच दिया जाएगा।
38 सालों से सेना के लिए बनाई जा रही है जिप्सी
अपनी शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के कारण लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही मारुति जिप्सी सेना के साथ-साथ लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक बन गई। हालांकि, बाद में आए सुरक्षा मानदंडों के कारण मारुति जिप्सी को बंद करना पड़ा। नागरिकों के लिए जिप्सी को बंद कर दिया गया था, लेकिन मारुति ने विशेष आदेश के रूप में भारत के सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों को जिप्सी की आपूर्ति जारी रखी। वर्तमान में जिप्सी की कुल 35,000 यूनिट्स सेवा में हैं।
चरणबद्ध तरीके से होगी खरीद प्रक्रिया
नई गाड़ियों को खरीदने की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में इसके लिए रक्षा मंत्रालय से मंजूरी ली गई है। जानकारी के मुताबिक, सेना को 4,964 ऐसे वाहनों की खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय सेना जल्द ही एक टेंडर खोल सकती है। यह भी संभावना है कि सबसे कम और दूसरी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के बीच कान्ट्रैक्ट को बांट दिया जाए।
सेना को किस तरह की गाड़ी चाहिए?
नई गाड़ी की तलाश में सेना कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की लिस्ट तैयार की है। इसके तहत वाहन के न्यूनतम कर्ब वेट को 500 किग्रा से बदलकर 800 किग्रा कर दिया गया है। वहीं, सेना एक सॉफ्ट-टॉप 4X4 की तलाश में है जिसका उपयोग मैदानी, रेगिस्तान और पहाड़ों जैसे ऊबड़-खाबड़ इलाकों में किया जा सके। साथ ही तुरंत प्रतिक्रिया के लिए आसान आवाजाही की अनुमति देने के अलावा इसमें राइफल्स, रिकोलेस गन को भी लगाया जा सके।
यह गाड़ी ले सकती है जिप्सी की जगह
जिप्सी के अलावा भारतीय सेना में टाटा सफारी स्टॉर्म का भी इस्तेमाल किया जाता है। 2017 में सेना ने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए टाटा मोटर्स के साथ 3,000 से अधिक सफारी स्टॉर्म SUV की आपूर्ति के लिए एक कान्ट्रैक्ट किया था। वहीं, टाटा मोटर्स ने मई 2018 में डिफेंस एक्सपो में सेना-विशिष्ट थ्री-डोर, सॉफ्ट-टॉप सफारी स्टॉर्म भी प्रस्तुत किया था। माना जा रहा है कि यह मॉडल मारुति जिप्सी की जगह ले सकता है।