LOADING...
UPSSSC: ANM भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे देखें
UPSSSC: ANM भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी

UPSSSC: ANM भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे देखें

लेखन तौसीफ
May 27, 2022
04:43 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती के लिए आयोजित की गई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 मई, 2022 को किया गया था और इसमें कुल 17,713 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

सत्यापन

दस्तावेज सत्यापन के दौरान पुरूष उम्मीदवारों की दावेदारी होगी खत्म

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में ANM मुख्य परीक्षा परिणाम जारी करने की स्वीकृति दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि जेंडर कॉलम में पुरुष अंकित करने वाल उम्मीदवारों को भी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि जेंडर कॉलम में पुरुष अंकित करने वाले अगर वास्तव में पुरुष उम्मीदवार होंगे तो उनका भर्ती निरस्त कर दी जाएगी।

दिव्यांग

दिव्यांग उम्मीदवारों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं

अवनीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा में पास हुए कई उम्मीदवारों ने दिव्यांग श्रेणी में आवेदन किया है, जबकि विज्ञापित पद दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रोविजनल तौर पर इस शर्त के साथ शामिल होने की अनुमति दी गई है कि मेरिट लिस्ट में आने पर उनका चयन चीफ मेडिकल अधिकारी (CMO) से जारी स्वास्थ्य प्रमाण को देखने के बाद ही किया जाएगा।

Advertisement

पद

किस वर्ग के लिए कितने पद?

UPSSC की तरफ से आयोजित किए जा रहे इस भर्ती के माध्यम से ANM के कुल 9,212 पदों पर चयन होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 4,865 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1,660 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 921 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) के लिए 1,346 सीटें और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए 420 सीटें हैं।

Advertisement

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

ANM भर्ती के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'परिणाम' टैब के अंतर्गत नतीजे देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Advertisement