Page Loader
कक्षा 12 के बाद किस क्षेत्र में बनाएं करियर? जानें आपके लिए कौन-सा विकल्प है बेहतर
कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करने के बाद का समय आपके करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है

कक्षा 12 के बाद किस क्षेत्र में बनाएं करियर? जानें आपके लिए कौन-सा विकल्प है बेहतर

लेखन तौसीफ
Jun 24, 2022
07:00 pm

क्या है खबर?

कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी होने के बाद का समय आपके करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस समय में आपको अपना करियर चुनना होता है और यह फैसला लेना होता है कि आप किसी कोर्स की पढ़ाई करेंगे या फिर नौकरी के लिए आवेदन करेंगे। आइए आपकी थोड़ी मदद करते हैं और बताते हैं कि आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र किस-किस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

आर्ट्स

आर्ट्स की पढ़ाई कर चुके छात्र लॉ, शिक्षण या पत्रकारिता में बनाएं करियर

अगर आपने 12वीं की पढ़ाई आर्ट्स विषय के साथ पूरी की है तो आप बैचलर आफ आर्ट्स (BA) की पढ़ाई कर सकते हैं और BA करने के बाद शिक्षक के तौर पर भविष्य बना सकते हैं। इसके अलावा LLB की पढ़ाई करके आप लॉ के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में कमाई भी अच्छी होती है। आप चाहें तो मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई भी कर सकते हैं। इससे आप पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

जानकारी

आर्ट्स की पढ़ाई कर चुके छात्र इन संस्थानों से करें पढ़ाई

लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) दे सकते हैं और पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए आप भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्राइवेट संस्थानों से भी पढ़ाई कर सकते हैं।

कॉमर्स

कॉमर्स की पढ़ाई कर चुके इन क्षेत्रों में बनाएं करियर

कक्षा 12 में अगर आपने कॉमर्स की पढ़ाई की है तो आप बैचलर आफ कॉमर्स (BCom) की पढ़ाई पूरी करने के बाद मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर सकते हैं। आजकल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों की मार्केट में डिमांड ज्यादा है और इसके साथ-साथ उन्हें वेतन भी अच्छा मिलता है। इसके अलावा आप चाहें तो चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी बन सकते हैं।

जानकारी

कॉमर्स के छात्र दें ये परीक्षाएं

MBA करने के लिए आप कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) दे सकते हैं जिससे आपको भारती प्रबंधन संस्थान (IIM) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन मिलेगा‌‌। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आप इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की परीक्षा दे सकते हैं।

साइंस

साइंस स्ट्रीम के छात्र इंजीनियरिंग या मेडिकल के क्षेत्र में बनाएं करियर

साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12 पास करने वाले छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना अच्छा रहेगा। इसमें छात्र सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकते हैं। इसके अलावा आप बैचलर ऑफ साइंस (BSc) की पढ़ाई कर सकते हैं और BSc करने के बाद शोध के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। अगर आपको बायोलॉजी विषय पसंद हो तो मेडिकल की पढ़ाई भी कर सकते हैं।

जानकारी

साइंस स्ट्रीम के छात्र JEE मेन और NEET की करें तैयारी

इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जैसे बड़े संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन दे सकते हैं। वहीं मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्र नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) दे सकते हैं।

डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग या गेम डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर

अगर आपको कुछ हटकर करना है तो आप फैशन डिजाइनिंग या गेम डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसके साथ-साथ इन पेशों से जुड़े लोगों को वेतन भी अच्छा मिलता है। फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए आप नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) और गेमिंग के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।