
मार्च में होगी NEET MDS 2022 परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया शुरू
क्या है खबर?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) 2022 के पंजीकरण और परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं।
आज से NEET MDS 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह 24 जनवरी, 2022 को रात 11:55 तक जारी रहेगी।
उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
योग्यता
NEET MDS 2022 के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
NEET MDS 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) में डिग्री होनी चाहिए।
आवेदकों को स्थायी या अस्थायी रूप से DCI या स्टेट डेंटल काउंसिल (SDS) के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
इसके साथ ही उसने 31 मार्च, 2022 या इससे पहले 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो।
परीक्षा
कब होगी NEET MDS परीक्षा?
NEET MDS परीक्षा 2022 का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।
NBEMS की नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 6 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर होगी।
इस परीक्षा के नतीजे 21 मार्च, 2022 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि करीब 6,500 MDS सीटों पर दाखिले के लिए NEET MDS परीक्षा का आयोजन होगा।
आवेदन
NEET MDS परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.in पर जाएं।
अब वेबसाइट पर 'Registration' के लिंक पर क्लिक करें।
अब 'New Registration' पर क्लिक करें और मांगी गई हर जानकारी सबमिट कर अपना लॉग इन जनरेट कर लें।
इसके बाद आवेदन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और फोटो और साइन अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
NEET MDS 2022 परीक्षा के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 4,425 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगा, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3,245 रूपये देने होंगे।
परीक्षा से जुड़े सवालों के लिए उम्मीदवार NBE से 022-61087595 पर संपर्क कर सकते हैं या NBE की ईमेल आईडी: helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर मेल कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए वे NBE की अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।