ICAI CA Result: ICAI ने जारी किए CA फाइनल, फाउंडेशन के नतीजे
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से दिसंबर 2021 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम आज यानि 10 फरवरी, 2022 को घोषित कर दिए गए हैं और गुजरात की राधिका ने फाइनल परीक्षा टॉप की है। इन दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी ICAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
राधिका ने 800 नंबरों में से 640 नंबर प्राप्त कर टॉप की CA फाइनल परीक्षा
गुजरात के सूरत की राधिका बेरीवाला ने CA फाइनल दिसंबर परीक्षा 2021 में टॉप किया है। राधिका सूरत के एसडी जैन इंटरनेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ कामर्स (BCom) किया है और उन्होंने कुल 800 नंबरों में से 640 नंबर प्राप्त किए। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "पिछले कुछ समय में फीमेल टॉपर्स ने स्कोरबोर्ड पर राज किया है। यह सिर्फ एक संकेत है कि अगर लड़कियों को मौका दिया जाए तो वह कुछ भी कर सकती हैं।"
ICAI ने नोटिस जारी कर दो दिन पहले दी थी नतीजे जारी करने की सूचना
बता दें कि ICAI ने रिजल्ट के संबंध में अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दो दिन पहले ही जानकारी साझा की थी। ICAI ने नोटिस कहा था कि दिसंबर 2021 में आयोजित फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम 10 फरवरी को शाम तक या 11 फरवरी को घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि, ICAI ने अपने निर्धारित समय से पहले ही रिजल्ट की घोषणा कर दी।
5 से 20 दिसंबर तक आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि ICAI की तरफ से CA फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2021 तक किया गया था। नई स्कीम के तहत फाउंडेशन पाठ्यक्रम की परीक्षा 13 से 19 दिसंबर तक और फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षा 5 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2022 तक आयोजित हुई थी। वहीं, पुराने पाठ्यक्रम के तहत फाइनल परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2022 तक किया गया था।
CA फाइनल और फाउंडेशन के नतीजे कैसे देखें?
CA फाइनल और फाउंडेशन के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'Result' सेक्शन में जाएं। यहां संबंधित परीक्षा के लिए रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर के साथ 'PIN Number' या 'Registration Number' दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं।
मई 2022 में शुरू होगी ICAI CA परीक्षा
बता दें कि फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रम के लिए ICAI CA 2022 परीक्षा 14 मई से 30 मई, 2022 तक आयोजित की जाएगी। CA मई 2022 परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2022 है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।