2021 में ट्रेंड में रहेंगे ये हेयर कलर, महिलाएं जरूर करें ट्राई
मौसम की तरह फैशन ट्रेंड में भी बदलाव आते रहते हैं, फिर चाहें बात कपड़ों की हो या फिर हेयरकट और हेयर कलर की। अगर हेयर कलर्स की बात करें तो ये न केवल आपके बालों को नया लुक देते हैं, बल्कि आपके पूरे लुक को निखार देते हैं और उसे यूनिक बनाते हैं। आइए आपको ऐसे हेयर कलर्स के बारे में बताते हैं जो अगले साल 2021 में ट्रेंड में रह सकते हैं।
रोज क्वार्ट्ज
अगर आप अपने बालों पर एक यूनिक हेयर कलर कराने की सोच रही हैं तो रोज क्वार्ट्ज हेयर कलर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह कलर गुलाबी, कोरल और बैंगनी का ब्लेंड होता है। इस कलर को बालों पर लगाने से पहले उन्हें ब्लीच किया जाता है और फिर बालों के अलग-अलग हिस्सों पर गुलाबी कलर किया जाता है। अगर आपकी स्किन टोन लाइट है तो यकीनन यह हेयर कलर आप पर काफी अच्छा लगेगा।
ग्लॉसी ब्लैक
अगर किसी महिला के बाल पहले ही हल्के ब्राउन या डॉर्क ब्राउन कलर के हैं और वे एक यूनिक हेयर कलर को आजमाना चाहती हैं तो उनके लिए ग्लॉसी ब्लैक हेयर कलर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस हेयर कलर को कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके पहले आपको अपने बालों पर ब्लीच नही कराना पड़ेगा। इस हेयर कलर से बाल काफी चमकदार नजर आते हैं।
वेरिएंट ब्राउन
ब्राउन शेड का कोई भी हेयर कलर हो, वह हर उम्र की महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है। यह हर तरह की स्किन टोन पर भी जंचता है। इसलिए अगर आप अपने बालों को यूनिक लुक देने के लिए किसी ऐसे कलर की खोज कर रही हैं जिसका चयन करते समय आपको अपनी स्किन टोन का ध्यान न रखना पड़े तो वेरिएंट ब्राउन हेयर कलर आपके लिए बेहतरीन रहेगा।
मल्टी-कलर्ड हेयर कलर
अगर आप पहले कई बार अपने बालों पर तरह-तरह के सिंगल हेयर कलर करा चुकी हैं तो आपके लिए मल्टी-कलर्ड हेयर कलर एक सही विकल्प हो सकता है। इसमें आपको अपनी पसंद के कुछ रंगों का चुनाव करना होगा और फिर अलग-अलग स्ट्रैंड्स पर अलग-अलग शेड्स कराने होंगे। इस हेयर कलर का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि रंगों का चुनाव अच्छा हो, ताकि आपका लुक बेहतरीन लगे।