
12वीं के बाद लॉ में करियर बनाने के लिए इन टॉप कॉलेजों से करें पढ़ाई
क्या है खबर?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि 12वीं पास करने के बाद अब बेहतर भविष्य के लिए किस स्ट्रीम को चुनें तो आप लॉ में करियर बनाने की सोच सकते हैं।
किसी भी फील्ड को चुनने के बाद छात्र को सबसे पहले एक अच्छे कॉलेज का चुनाव करना चाहिए।
मौजूदा समय में कानून की डिग्री हासिल करने के लिए कौन सा कॉलेज आपके लिए सही रहेगा, यह जानने के लिये न्यूजबाइट्स द्वारा नीचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें।
परीक्षा
नेशनल लॉ विश्वविद्यालय
भारत में कई लॉ कॉलेज हैं लेकिन कानून की शिक्षा की बात आते ही सबसे पहला नाम आता है नेशनल लॉ विश्वविद्यालय (NLUs) का।
देश में 22 नेशनल लॉ विश्वविद्यालय हैं, जिनमें एडमिशन पाना हर लॉ की तैयारी करने वाले छात्र का सपना होता है।
इन विश्वविद्यालयों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के तहत एडमिशन होता है।
CLAT 2022 के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
CLAT
CLAT प्रवेश परीक्षा में कौन बैठ सकता है?
NLU कंसॉर्टियम द्वारा CLAT का आयोजन किया जाता है।
बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) के लिए जो उम्मीदवार 12वीं पास कर चुके हैं या बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे UG-CLAT 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
LLB पूरा कर चुके या LLB कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार CLAT LLM के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CLAT स्कोर के आधार पर NLU के अलावा अन्य कई संस्थान भी एडमिशन लेते हैं।
AILET
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
NLU दिल्ली की स्थापना साल 2008 में हुई थी और इसके एडमिशन के लिए AILET परीक्षा ली जाती है।
इस परीक्षा के तहत विश्वविद्यालय 12वीं के बाद पांच साल का BA LLB प्रोग्राम ऑफर करता है।
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 के अनुसार NLU दिल्ली देश का दूसरा सबसे अच्छा लॉ स्कूल है।
यह हर साल स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 80 छात्रों को एडमिशन देता है।
BHU
BHU लॉ एंट्रेंस टेस्ट और महाराष्ट्र लॉ एंट्रेंस टेस्ट पास करने पर भी मिलेंगे अच्छे कॉलेज
BLAT: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) भी 12वीं पास के लिए पांच साल का इंटीग्रेटेड LLB प्रोग्राम कराता है। इसके लिए BHU द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जाती है, जिसे BHU लॉ एडमिशन टेस्ट (BLAT) के नाम से जानते हैं।
MH CET Law: महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा (MH CET Law) देश की सबसे बड़ी राज्य स्तरीय लॉ प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई, मुंबई विश्वविद्यालय लॉ एकेडमी समेत कई कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।
LSAT
LSAT पास करने पर मिलेगा टॉप प्राइवेट विश्वविद्यालयों में एडमिशन
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) का आयोजन लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) के जरिए किया जाता है।
LSAT का आयोजन भारत की कई टॉप प्राइवेट लॉ विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एडमिशन के लिए होता है।
कोविड-19 के बीच रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड पर यह ऑनलाइन परीक्षा होने जा रही है। इसके जरिये देश के कई प्राइवेट लॉ स्कूल पांच साल के इटीग्रेटेड LLB, तीन साल के LLB और LLM पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेते हैं।
एडमिशन
भारत के इन टॉप विश्वविद्यालयों में भी ले सकते हैं एडमिशन
नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च विश्वविद्यालय (NALSAR), हैदराबाद लॉ की पढ़ाई करने वाले छात्रों की पहली पसंद होती है।
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु टॉप लॉ कॉलेजों में से एक है। यह कॉलेज स्नातक, स्नातकोत्तर और PhD लेवल पर उम्मीदवारों के लिए लॉ पाठ्यक्रम ऑफर करता है।
गुजरात नेशनल लॉ विश्वविद्यालय (GNLU), गांधीनगर में एडमिशन CLAT की परीक्षा के माध्यम से होता है और यह प्रॉपर्टी और इंटरनेट लॉ जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाता है।