ICMAI CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) दिसंबर 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ICMAI की तरफ से आयोजित CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र लंबे समय से इन दोनों परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की मांग कर रहे थे और इनका आयोजन 8 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक किया गया था।
CMA इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर: सर्वेश साबू (रांची), पीयूष गुप्ता (दिल्ली), हिमांशु बाबू लाल ओसत्वाल (वापी), भावना रत्वानी (बेवार), सौरव थापा (आसनसोल), गजल लूंकार (जोधपुर), हर्षित झलकानी (बेवार), मंडली श्रीकांथ कुमार (हैदराबाद), प्रीयम अस्सुदानी (बड़ौदा), जयकुमार चौहान (बड़ौदा)। CMA फाइनल परीक्षा टॉपर: मीरा कुटप्पन (थरीसुर), आयुष शेखर अग्रवाल (सूरत), रोहिणी जे (दिल्ली), दीपांजली द्विवेदी (दिल्ली), मेघ कुमार राकेशकुमार शाह (अहमदाबाद), कृष्ण अवतार लोया (जोधपुर), आंचल गुप्ता (जयपुर), डिम्पल अग्रवाल (कोलकाता), पूजीथा मानथेना (हैदराबाद), गाउथम गोपाल (चेन्नई)।
CMA इंटरमीडिएट विषय: फाइनेनशियल अकाउंटिंग, ऑपरेशन मैनेजमेट एण्ड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट लॉ एण्ड एथिक्स, कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग एण्ड फाइनेनशियल मैनेजमेंट, डॉयरेक्ट टैक्सेशन, इनडायरेक्ट टैक्सेशन, कॉस्ट अकाउंटिंग और कंपनी अकाउस्ट एण्ड ऑडिट। CMA फाइनल विषय: कॉपोरेट लॉ एण्ड कम्पलॉयंस, कॉरपोरेट फाइनेनशियल रिपोर्टिंग, स्ट्रैटेजिक फाइनेनशियल मैनेजमेंट, इनडॉयरेक्ट टैक्स लॉ एण्ड प्रैक्टिस, स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट-डिसीजन मेकिंग, कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट ऑडिट, डॉयरेक्ट टैक्स लॉ एण्ड इंटरनेशनल टैक्सेशन और स्ट्रैटेजिक परफोर्मेंस मैनेजमेंट एण्ड बिजनस वैल्युएशन।
इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणामों की जांच करने के लिए पहले ICMAI की अधिकारिक वेबसाइट www.icmai.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'CMA Intermediate Result' या 'CMA Final Result' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अब चयनित पाठ्यक्रम के लिए आपका CMA परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उम्मीदवार चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं।
पिछले सत्र यानी जनवरी 2021 परीक्षा के लिए पास प्रतिशत समूह 1 के लिए 29.11 प्रतिशत और समूह 2 परीक्षा के लिए 22.2 प्रतिशत था। समूह 1 और समूह 2 दोनों परीक्षाओं में उपस्थित रहने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 10.49 प्रतिशत था।