दिसंबर में कैसे होगी CA परीक्षा? ICAI ने जारी की गाइडलाइंस
क्या है खबर?
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के द्वारा ऑफलाइन परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित होंगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 05 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2021 तक संचालित की जाएंगी।
ICAI ने CA दिसंबर 2021 परीक्षा गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ICAI ने CA परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है।
अब देश के 192 जिलों में CA दिसंबर 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गाइडलाइन
परीक्षा से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइन
परीक्षा में शामिल होने के लिए आप अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ में जरूर ले जाएं। अगर परीक्षार्थी की उम्र 18 वर्ष से कम है, तो उसे अपने साथ अपने अभिभावक द्वारा हस्ताक्षर किया गया अंडरटेकिंग भी ले जाना होगा।
परीक्षार्थी को दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दे दी जाएगी। जो परीक्षार्थी शाम 4 बजे तक अपनी परीक्षा पूरी कर लेंगे, उन्हें केंद्र से बाहर निकलने की भी अनुमति मिल जाएगी।
कोविड
परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन
परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल ले जाएं। साथ ही सैनिटाइजर की छोटी, लेकिन पारदर्शी बोतल भी ले जाएं।
परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर लगे सभी स्टाफ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में फेस मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए।
सभी एग्जामिनेशन स्टाफ के पास आरोग्य सेतू ऐप में 'नो रिस्क स्टेटस' होना चाहिए। यह ऐप उनके मोबाइल फोन में इंस्टॉल होना जरूरी है।
सिलेबस
CA फाउंडेशन का सिलेबस क्या है?
परीक्षा पत्र 1: लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (100 अंक)
परीक्षा पत्र 2: व्यापार कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (100 अंक), व्यावसायिक कानून (60 अंक), व्यापार पत्राचार और रिपोर्टिंग (40 अंक)
परीक्षा पत्र 3: व्यापार गणित और तार्किक तर्क और सांख्यिकी। (100 अंक), व्यावसायिक गणित (40 अंक) और तार्किक तर्क (20 अंक), सांख्यिकी (40 अंक)
परीक्षा पत्र 4: व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (100 अंक), व्यावसायिक अर्थशास्त्र (60 अंक), व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान (40 अंक)
पास
CPT पास करने के बाद क्या करें?
CA बनने के लिए आपको 12वीं के बाद कॉमन प्राफिशियंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा को पास करना होता है।
CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप एकीकृत क्षमता पेशेवर पाठ्यक्रम (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
बता दें कि यदि आप ग्रेजुएट छात्र है तो आप सीधा IPCC में प्रवेश कर सकते हैं।
IPCC में सीधा प्रवेश पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 55% अंक होने चाहिए जब के अन्य ग्रेजुएशन के लिए 60% अंक होना अनिर्वाय है।
जानकारी
CA का मुख्य काम क्या होता है?
CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। साथ ही टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे ही होता है।