गणतंत्र दिवस के लिए फैशन टिप्स, इन आउटफिट्स को करें ट्राई
भारत में गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। ऐसे में स्वाभाविक है कि इस दिन हर कोई अपनी देशभक्ति की भावना को दर्शाना चाहता है। अगर आप भी खुद को देश प्रेम के रंगों में रंगना चाहते हैं तो इस गणतंत्र दिवस पर आप इन आउटफिट को पहनकर देशभक्त के साथ-साथ स्टाइलिश लग सकते हैं।
महिलाओं के लिए बेहतरीन हैं एथनिक आउटफिट
महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर वे भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए एथनिक आउटफिट पहन सकती हैं। विशेष रुप से इस दिन महिलाएं तिरंगे के रंग वाली साड़ी पहन सकती हैं या सफेद सूट पहनकर उसके साथ तिरंगे के रंग का दुपट्टा ले सकती हैं। ये आउटफिट मौके के हिसाब से काफी अच्छे लगेंगे।
ट्राई करें फ्यूजन आउटफिट
अगर पुरूष इस बार गणतंत्र दिवस पर किसी एथनिक आउटफिट की बजाय कुछ हटकर ट्राई करने की सोच रहे हैं तो फ्यूजन ड्रेस ट्राई करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए पुरूष केसरिया, सफेद या हरे रंग के कुर्ते के साथ धोती-पेंट को टीमअप कर सकते हैं और इस तरह की फ्यूजन ड्रेस पुरूषों पर काफी जंचती है। वहीं अगर इस तरह के आउटफिट पर पारंपरिक एंब्रॉयड्री हो तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।
सोबर कपड़ों में स्मार्ट दिखेंगे बच्चे
त्योहारों के मौके पर बड़ों की तरह बच्चे भी नए कपड़े पहनना काफी पंसद करते हैं और गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों के लिए ट्रेडिशनल कपड़े सबसे बेहतर होते हैं क्योंकि ये भारतीय परंपरा की झलक देते हैं। अगर छोटी बच्चियों के आउटफिट की बात करें तो उनके लिए लिटिल रेडीमेड साड़ी या फिर प्लेन सफेद सूट बेहतरीन रहेगा। वहीं लड़कों पर प्लेन सफेद कुर्ता-पजामा या फिर धोती स्टाइल ड्रेस काफी अच्छी लगेगी।
ये आउटफिट्स भी हो सकते हैं अच्छे विकल्प
महिलाओं के लिए आउटफिट: अगर आप साड़ी या सूट पहनना नहीं चाहती हैं तो इसकी बजाय आप तरह-तरह की फ्यूजन ड्रेसेस या फिर प्लाजो विद कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। पुरूषों के लिए आउटफिट: अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर सोबर लुक चाहते हैं तो तिरंगे के डिजाइन वाली सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ अपनी कोई भी जींस पहन सकते हैं या फिर जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता पहनना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।