महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, दाखिले के लिए यहां से करें आवेदन
महाराष्ट्र में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में संचालित अलग-अलग स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में राज्य कोटा सीटों पर दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET UG) 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर, 2021 से शुरू कर दी गई है। जिन छात्रों के पास वैध NEET 2021 स्कोर है, वह काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
किन पाठ्यक्रमों के लिए होगी NEET UG काउंसलिंग?
महाराष्ट्र NEET 2021 काउंसलिंग बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) आदि पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग के लिए 5 जनवरी तक कराएं पंजीकरण
महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग 2021 का पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2022 तक है। महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल के अनुसार, मूल आवश्यक दस्तावेजों की रंगीन स्कैन कॉपी अपलोड करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, 2022 शाम 5 बजे तक की होगी। जिन उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण किया होगा वह 6 जनवरी तक अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रोविजनल मेरिट सूची 8 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी।
काउंसलिंग के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों को जरूर साथ रखें
काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करते समय दस्तावेजों और विवरणों का एक सेट जमा करना होगा। इसके बाद जिन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो इस प्रकार हैं:- NEET एडमिट कार्ड NEET UG स्कोरकार्ड कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए) कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट) आठ पासपोर्ट साइज फोटो प्रोविजनल आवंटन पत्र जाति प्रमाण पत्र PWD प्रमाणपत्र
महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट www.cetcell.mahacet.org पर जाना होगा। होम पेज पर 'NEET UG 2021' टैब पर जाएं। 'पंजीकरण' पर क्लिक करें और एक नए पृष्ठ पर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लें।