लड़कियों में काफी ट्रेंडिंग हैं ये हेयरकट, 2021 में जरूर करें ट्राई
बहुत से लोग नए साल के मौके पर खुद में कई नए और अच्छे बदलाव लाने का संकल्प लेते हैं। हेयरकट भी ऐसी ही एक चीज है और लोग नए साल के मौके पर अक्सर अपनी हेयर स्टाइल बदलने का संकल्प लेते हैं। महिलाएं खासतौर पर ऐसा करती हैं क्योंकि यह उनकी पर्सनैलिटी में निखार लाने के साथ-साथ एक नयापन भी लाता है। चलिए फिर आज कुछ ट्रेंडी हेयरकट के बारे में जानते हैं।
बैंग्स हेयरकट
यूं तो हर हेयरकट आपको एक अलग लुक दे सकता है, लेकिन अगर आप अपने लुक को पूरी तरह बदलना चाहती हैं तो बैंग्स हेयरकट आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि यह एकदम से आपके चेहरे और स्टाइल को बदल सकता है। यही नहीं, जिन महिलाओं का माथा बड़ा है, उन पर यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है क्योंकि बैंग्स लुक के कारण उनका माथा छोटा नजर आने लगता है और उनका फेस लुक संतुलित हो जाता है।
ब्लंट हेयरकट
अगर आप ठीक से ध्यान न रख पाने की वजह से अपने बालों को कटवाना चाहती हैं तो आपके लिए ब्लंट हेयरकट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें बाल छोटे होते हैं। इस हेयरकट के बाद आपको बालों का अधिक ध्यान रखने की जरूरत नहीं होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ब्लंट हेयरकट काफी ट्रेंडिंग है। अगर आपको सिंपल और लाइट हेयर स्टाइल पसंद है तो आप ब्लंट हेयरकट अपना सकती हैं।
फ्रिंज हेयरकट
मध्यम लंबाई के बालों के लिए फ्रिंज हेयरकट काफी ट्रेंड में रहने वाला है क्योंकि यह एक नया लुक देता है। इस हेयरकट में नेचुरल बैंग्स होते हैं और कटिंग के बाद जैसे-जैसे बाल बढ़ने लगते हैं, वैसे-वैसे बाल काफी ज्यादा सुंदर दिखने लगते हैं। अगर आपके बाल मध्यम लंबाई वाले हैं और आप उन्हें बार-बार नहीं कटवाना चाहती हैं तो फ्रिंज हेयरकट आपके लिए काफी बेहतर रहेगा।
लॉन्ग लेयर कट
अगर आपके बाल लंबे हैं और आप उऩ्हें ज्यादा कटवाना नहीं चाहती हैं, लेकिन एक नया लुक भी चाहती हैं तो लॉन्ग लेयर कट या वन लेंथ कट आपके लिए बेहतर रहेगा। स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ इसमें आपके बाल घने भी लगेंगे। अच्छी बात यह है कि लंबे बालों में ज्यादा स्टाइलिश कट की जरूरत नहीं होती है क्योंकि वह पहले से ही अच्छे दिखते हैं। इसलिए अगर आप हेयरकट कराने जाएं तो लॉन्ग लेयर कट से मिलता-जुलता हेयरकट चुनें।