B.Sc के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं बेहतरीन करियर, मिलेगी अच्छी सैलरी
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) में एडमिशन लेने के बाद अक्सर छात्र अपने करियर की राह को लेकर चिंतित हो जाते हैं। छात्रों को लगता है कि B.Sc की पढ़ाई के बाद भविष्य बनाने के लिए उनके पास कोई अच्छा विकल्प नहीं होता है, लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है। B.Sc के बाद भी छात्रों के पास अपना करियर बनाने के कई बेहतर विकल्प होते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
M.Sc में एडमिशन लेने से प्रोफेसर बनने की राह हो सकती है आसान
B.Sc के बाद मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc) की डिग्री लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो M.Sc में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स दो साल का होता है। M.Sc की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D) करके किसी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर भी बन सकते हैं और इसके लिए आपको वेतन भी अच्छा मिलेगा।
MBA करके बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाएं करियर
अगर आपको बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना है तो इन दिनों मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) सबसे ज्यादा डिमांडिंग कोर्स है। यह कोर्स दो साल का होता है। MBA में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में डायरेक्ट एडमिशन लेने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं। बिजनेस मैनेजमेंट के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में एडमिशन लेने के लिए आपको कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा देनी होगी।
डाटा साइंटिस्ट बनकर दे करियर को नई दिशा
डाटा साइंटिस्ट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में B.Sc करके डाटा साइंटिस्ट बनकर आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। डाटा किसी भी क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन केवल तभी जब इसे ठीक तरीके से पेश किया जाता है। डाटा साइंस का कार्य किसी भी प्रकार के डाटा से जरूरत की जानकारी निकालकर उसे प्रस्तुत करना है। यह कोर्स IIT, खड़गपुर और IIM, कलकत्ता जैसे संस्थानों से किया जा सकता है।
MCA करने के बाद नौकरी के मिलेंगे अनेक अवसर
B.Sc के बाद मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) करने का विकल्प भी अच्छा होता है। MCA करने के बाद आप कंप्यूटर के फील्ड में किसी भी कंपनी में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) देकर देश के बेहतरीन कॉलेजों में पढ़ सकते हैं। इससे आपको नौकरी मिलने के ज्यादा मौके मिलने के साथ-साथ वेतन भी अच्छा मिलेगा।